एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां : अंतिम तिथि 05 अक्टूबर

                  आईआईटी धारवाड़ ने 33 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके तहत विभिन्न विभागों की लेबोरेटरी में एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

                  आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2018 है। 

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (ईई), पदः 10
योग्यताः 


मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (एमई),पदः10

योग्यताः 

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में एमई/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : (उपरोक्त दो पद)
अधिकतम 30 वर्ष।

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (सीसी),पदः03

योग्यताः 

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी या बीसीए की डिग्री होनी चाहिए।  साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। अथवा कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीटेक या एमसीए के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

एग्जिक्यूटिव टेक्निकल असिस्टेंट (सीएसई), पदः 10

योग्यताः 

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीटेक या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

वेतन : (उपरोक्त सभी पद )
25,000-40,000 रुपये योग्यता और अनुभव के अनुसार।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

आवेदन प्रक्रियाः

-सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.iitdh.ac.in/ पर लॉगइन करें।

-इसके बाद होम पेज पर अनाउंसमेंट कॉलम पर क्लिक करके उसमें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।

-यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां इस पद से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है।

-इसी पेज पर क्लिक हियर फॉर डिटेल एडवर्टाइजमेंट का लिंक है जिसपर क्लिक करने पर विज्ञापन खुल जाएगा।

-विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।

-योग्यता जांचने के बाद फिर से पिछले पेज पर जाएं और पद से जुड़े विज्ञापन के लिंक के नीचे क्लिक हियर फॉर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

-यहां क्लिक करते ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे दिए गए निर्देश के मुताबिक भरना है।

-आवेदन फॉर्म में स्कैन कलर फोटो अपलोडट करना है। फोटो पर उम्मीदवार का हस्ताक्षर भी करना है।

-ऑनलाइन आवेदन में जिस दस्तावेज की जानकारी देनी है उसकी कॉपी भी अपलोड करनी है।

-आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद ऑनलाइन सब्मिट करना है।

















                Sabhar hindustan.com
Keyw

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षामित्र समायोजन मामला : हाईकोर्ट आदेश का सारांश

Shikshamitra adjustment ; Supreme Court updates

नौकरी पा चुके टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों में घबराहट : ओएमआर पर व्हाइटनर लगाकर उत्तर में बदलाव करने वालों की पहचान करने के कोर्ट के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश ; कहा-समय रहते करें शिक्षकों की तैनाती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ; 13 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू,प्रवेश परीक्षाएं 25 से 30 मई के बीच

प्रधान वैज्ञानिक के 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

शिक्षा मित्रों का वेतन व मानदेय मामला ; शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिला बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से

15000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में पेंच ; Sbtc 2004, 2007 और 2008 बैच के अभ्यर्थी भी पहुचें कोर्ट