असिस्टेंट इंजीनियर समेत 13 पदों पर भर्तियां : अंतिम तारीख 01 नवंबर 2018

              संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न श्रेणी में 13 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसमें असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पद शामिल हैं। 

                आवेदन केवल ऑनलाइन करना है और इसके लिए अंतिम तारीख 01 नवंबर 2018  है। 

                 आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज की कॉपी भी अपलोड करनी है। 

                  पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार है :

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 02
योग्यता: इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमानः सातवें वेतनमान के पे मैट्रिक्स लेवल सात के अनुसार।

उम्र सीमाः अधिकतम 30 साल।

असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल), पद : 01
योग्यता: मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमानः सातवें वेतनमान के पे मैट्रिक्स लेवल सात के अनुसार।

उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।

डिप्टी ऑर्किटेक्ट पद : 07

योग्यता: ऑर्किटेक्चर में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए और काउंसिल ऑफ ऑर्किटेक्चर में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

वेतनमानः सातवें वेतनमान के पे मैट्रिक्स लेवल सात के अनुसार।

उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।

रेफ्रिजेशन इंजीनियर, पद : 01

योग्यता: इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमानः सातवें वेतनमान के पे मैट्रिक्स लेवल सात के अनुसार।

उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।

डिप्टी डायरेक्टर (सेफ्टी), पद: 01

योग्यता:  सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान: सातवें वेतनान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल सात के आधार पर।

उम्र सीमाः अधिकतम 40 साल।

एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर (सेफ्टी), पद: 01

योग्यता:  मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान: सातवें वेतनान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल सात के आधार पर।

उम्र सीमा : अधिकतम 35 साल।

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
शॉर्टलिस्ट करने के बाद इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में आयोग लिखित परीक्षा भी ले सकता है।
केवल इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू की स्थिति में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम मानक अंक 50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45, अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग के लिए 40 होगा।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।

आवेदन शुल्क :
 सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग/ महिला उम्मीवदारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन संस्थान की वेबसाइट 

http://www.upsconline.nic.in. के जरिये करना है।
http://www.upsconline.nic.in. पर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
इस लिंक पर क्लिक करने पर संबंधित पदों से जुड़ा लिंक और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिया गया है।
आप अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पदों पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी संबंधित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी की फाइल दो एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दस्तावेज की स्कैन फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होनी चाहिए।
दस्तावेज को इस तरह स्कैन और अपलोड करना है 

जिससे उसका प्रिंट निकालने में परेशानी नहीं हो।
आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ या ई-बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन जमा कर सकते हैं या एसबीआई की शाखा में नकद जमा कर सकते हैं।
अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें। इसे आयोग को नहीं भेजना है।

नोट : आवेदन से जुड़ी शैक्षणिक और अन्य जरूरी योग्यता के लिए आयोग की वेबसाइट देखें।

अधिक जानकारी यहां :
फोन/ईमेल/वेबसाइट
011-23385271, 23381125, 23098543
http://www.upsconline.nic.in.















              Sabhar hindustan.com
Keywords - jobs,govtjobs,onlinejobs,upsc

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

jobs in Steel Authority of India Limited

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

पांचवीं कक्षा तक फेल नहीं करने और कक्षा छह से परीक्षा लेने की सिफारिश ; एक बार में पास न होने वालों को दो मौके देने की सिफारिश

69 हजार शिक्षक भर्ती में STF के साथ अभ्यर्थी खुद बन गए 'पुलिस',

Many opportunities to make career

12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली यूपी में ; 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा