फायरमैन के 1679 पदों पर सीधी भर्ती : आवेदन की तिथि जल्द ही

                उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा मे फायरमैन के 1679 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। सरकार ने 20 दिसंबर 2016 और 16 जनवरी 2017 के भर्ती विज्ञापन को निरस्त कर दिया है।

              अब नई भर्ती प्रक्रिया में 1679 में से 841 पद अनारक्षित रखे गए हैं। आवेदन की तिथि जल्द ही वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित की जाएगी। 453 पद ओबीसी, 352 पद एससी और 33 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

आयु सीमा 
- पुरुष उम्मीदवार- 18 से 22 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
- यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले व 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता 
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।

शारीरिक मानक
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो। 
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। 
- इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

वेतन - मैट्रिक्स लेबल-3, 21,700-69,100 रुपये

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ऑफलाइन - ई-चालान से किया जा सकता है। 


























                      Sabhar hindustan.com
Keywords - jobs,govtjobs,police,fireman

Comments

Popular posts from this blog

15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ी ; एनआइसी से मिली सूची, अब पड़ताल जारी

लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन और करें आवेदन

रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2792 पदों के लिए अब 4 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

कैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला के 73 पदों पर रिक्तियां : आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका

देश का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम ; मार्च 2019 तक 11 लाख से ज्यादा अप्रशिक्षित शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

राज्य सभा में अनेक पदों पर भर्तियां, 10वीं उत्तीर्ण 19 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (HP High Court) में Driver के 07 पदों पर भर्तियाँ, 26 नवंबर 2019 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में बिना परीक्षा के पास होंगे कक्षा 6 से 9 और 11वीं के विद्यार्थी, शासनादेश जारी और 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन

SHIKSHAMITRA SAMAYOJAN MAMLA ; समायोजन रद्द होने के पश्चात शिक्षामित्रो केआंदोलन को सरकार अपनी राजनीतिक सूझ बूझ का परिचय देते हुए समाप्त कराने मे सफल