UPSSSC द्वारा 12वीं पास के लिए जूनियर असिस्टेंट की 1186 भर्तियां, 20 जुलाई तक करें आवेदन

UPSSSC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1186 पदों ( UPSSSC Recruitment 2019 - Junior Assistant 1186 posts ) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है।

 इसके लिए बुधवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। 

Top and Easy Ways to get Govt jobs

आवेदन में किसी तरह का संशोधन 27 जुलाई तक किया जा सकेगा। 

ऑनलाइन आवेदन के लिए आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर पूरी जानकारी दी गई है।

आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। 

इसके लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष होनी चाहिए। 

इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।

 इसके साथ ही ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। 

The Best Online and Offline Part time jobs without investment in India and abroad

आवेदन फीस
अनारक्षित (सामान्य) व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 185, रुपये अनुसूचित जाति व जनजाति की फीस 95 और व निश्क्तों के लिए 25 रुपये शुल्क होगा। 

राज्य सरकार की ओर से जारी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी आरक्षण की व्यवस्था होगी।

Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science

कहां कितने पद
परिवहन आयुक्त संभागीय शाखा 187, परिवहन आयुक्त मुख्यालय 4, सर्वे कमिश्नर वक्फ 44, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण 60, निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्रयागराज 66, निदेशक मत्स्य निदेशालय 10, उप निदेशक मत्स्य सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय 29, निदेशक वित्तीय सांख्यकी निदेशालय में 1 पद है। 

इसी तरह कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ 40, कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व्यवस्थापन ख में 119 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

आबकारी आयुक्त कार्यालय में 14, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण 72, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण लखनऊ 33, विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ 30, वसीकाधिकारी वसीका कार्यालय दो, निदेशक विद्युत सुरक्षा में उप्र 26 पद हैं।

Online Tutor Job ; The Most Accessible job for Educates and jobless

 स्थानीय निधि लेखा परीक्षा प्रयागराज में 125, नागरिक सुरक्षा निदेशालय 17, सहकारी समितियां पचायतें लखनऊ 18, राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ में 134 पद हैं। महानिदेशालय पर्यटन में 17, समाज कल्याण निदेशालय 14, समाज कल्याण निदेशालय 121 आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग में 3 पद हैं।

यहाँ करें आवेदन-

upsssc.gov.in 


Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

jobs in Steel Authority of India Limited

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

पांचवीं कक्षा तक फेल नहीं करने और कक्षा छह से परीक्षा लेने की सिफारिश ; एक बार में पास न होने वालों को दो मौके देने की सिफारिश

69 हजार शिक्षक भर्ती में STF के साथ अभ्यर्थी खुद बन गए 'पुलिस',

Many opportunities to make career

12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली यूपी में ; 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा