Posts

Showing posts with the label CTET

असम हायर सेकेंडरी टीईटी 2020 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें अधिसूचना, आवेदन लिंक और अन्य विवरण

Image
  असम टीईटी 2020 अधिसूचना ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के लिए उच्च माध्यमिक (एचएस) स्तर की टीईटी परीक्षा के लिए @ ssa.assam.gov.in जारी किया।   असम टीईटी 2020 पंजीकरण और आवेदन कल 20 नवंबर से शुरू हो रहा है।   पीडीएफ असम उच्चतर माध्यमिक टीईटी अधिसूचना २०२० डाउनलोड करें। असम के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए हायर सेकेंडरी (HS) स्तर TET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर असम हायर सेकेंडरी TET 2020 अधिसूचना जारी की है।   असम टीईटी 2020 पंजीकरण प्रक्रिया 20 नवंबर 2020 से कल से शुरू हो रही है।  इच्छुक उम्मीदवार असम उच्च माध्यमिक टीईटी 2020 परीक्षा के लिए असम सराभा शिक्षा अभियान (एसएसए) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   यहां हमने पीडीएफ फाइल प्रारूप में अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक के साथ असम टीईटी 2020 एचएस स्तर परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों के नीचे साझा किया है।   नीचे दिए गए इन विवरणों पर एक नज़र डालें और लिंक सक्रिय होने के बाद आवे...

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : अपने ही साथियों से जूनियर हो गए एलटी ग्रेड शिक्षक, विवादों के चलते देरी से हो पाई नियुक्ति

Image
 एक साथ परीक्षा देने के बावजूद हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थी अन्य विषयों के चयनित अभ्यर्थियों से जूनियर हो गए।  इसके बाद भी विवाद थमा नहीं है।   अब हिंदी में चयनित अभ्यर्थियों की अर्हता को लेकर विवाद शुरू हो गया है।   बृहस्पतिवार को एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले अभयर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में प्रदर्शन किया और आयोग के मीडिया प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।  एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए 29 जुलाई 2018 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।   यह भर्ती 15 विषयों में थी।  इनमें से 13 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिली है, लेकिन हिंदी और सामाजिक विज्ञापन विषय के 3287 पदों का परिणाम पेपर लीक मामले में अटका हुआ था।   विवाद दूर होने के बाद आयोग ने इन दोनों विषयों का रिजल्ट जारी किया।  हिंदी के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।   हिंदी और...

68500 अध्यापक भर्ती : सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पोर्टल खोलने मांगी अनुमति

Image
68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में पुनमूर्ल्यांकन के बाद जारी पुनरीक्षित चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएंगी।  बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से न्यायालय को बताया गया कि राज्य सरकार से आन लाइन पोर्टल खोलने एवं काउंसलिंग की अनुमति मांगी गई है। जो सरकार के समक्ष विचाराधीन है। परिषद ने 25 जून 2० को इस आशय का पत्र राज्य सरकार को भेजा है।  न्यायालय ने राज्य सरकार के अधिवक्ता पीयूष शुक्ल से कहा है कि वह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर बताये कि शासन ने बोर्ड की मांग पर अभी तक क्या कार्यवाही की।  याचिका की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने शशिकान्त सिंह एवं चार अन्य की याचिका पर दिया है।

UP B.Ed Entrance Exam 2020 : हिंदी और रीजनिंग के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी, GK भी रहा टफ

Image
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्रों को लेकर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए।  तर्कशास्त्र (रीजनिंग) के सवालों ने भी अभ्यर्थियों को खूब उलझाया।  बीएड प्रवेश परीक्षा में पहली पाली में अंग्रेजी अथवा हिंदी के 50 सवाल पूछे गए थे। इसके अलावा सामान्य ज्ञान से 50 सवाल थे। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME  हिंदी का पर्चा सामान्य जरूर था, लेकिन बुकलेट संख्या जे में प्रश्न संख्या 75 और 88 एक ही था। इसमें पूछा गया था कि निम्नलिखित में रूढ़ शब्द कौन सा है। दोनों में विकल्प भी एक थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सभी बुकलेट में इस सवाल का दोहराव था।  ऐसे में इसका मूल्यांकन कैसे होगा, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद दूसरी पाली में विषय से संबंधित 50 सवाल और तर्कशास्त्र के 50 सवाल पूछे गए थे।  अभ्यर्थियों की मानें तो तर्कशास्त्र के सवालों ने उन्हें खूब उलझाया। कहा तो यह भी जा रहा है कि इसके पहले प्रस्तावित परीक्षा का जो पर्चा तैयार किया गया था उससे ही पेपर करा लिया गया। क्योंकि, कोरोना महामारी से जुड़े...

69 हजार शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका में दखल देने से इनकार

Image
उत्तर प्रदेश में पौने दो साल से लंबित 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में आंसर सीट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका में दखल देने से इनकार किया है।  सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली इस याचिका में सुनवाई से इनकार किया है। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students  सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार को बड़ी राहत मिली है।  इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है।   बता दें कि एक ही सवाल के बहुविकल्पीय उत्तर में से एक से ज्यादा विकल्प सही होने से ये विवाद उठा था।  ऐसे सवालों और सवालों के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ऋष मिश्रा की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी। Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities  इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आंसर सीट विवाद मामले में यूपी सरकार को राहत दी थी।  दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट की सिलेक्ट ने सरकार द्वारा आठ मई 2020 को घोषित परीक्षा परिणाम पर सवालिया निशान लगाते हुए कुछ सवाल और उत्तर कुंज...

CTET EXAM 2020 : 5 जुलाई को होने जा रही CTET परीक्षा टली, HRD मंत्री ने किया ट्वीट

Image
पांच जुलाई को देश भर में आयोजित होने जा रही CTET यानी सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 परीक्षा को फिलहाल सीबीएसई ने स्थगित कर द‍िया है।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने ये फैसला लिया है। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में ट्वीट किया।  ट्वीट में उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को वर्तमान में स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।  स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank @DrRPNishank वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी । @cbseindia29 ...

यूपी में बीटीसी/डीएलएड : UP में प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों पर शिकंजा कसने की तैयारी, एनसीटीई से मान्यता न देने का अनुरोध

Image
यूपी में बीटीसी कॉलेज तीन हजार से भी ज्यादा।  2.50 लाख प्रशिक्षु शिक्षक लेकिन जब 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई तो इसमें केवल 38610 ही डीएलएड अभ्यर्थी पास हो पाए। इसके मुकाबले बीएड वालों का बोलबाला रहा। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME लिहाजा अब बेसिक शिक्षा विभाग इन बीटीसी कॉलेजों पर लगाम कसने की तैयारी कर रहा है।  सिर्फ यही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को डीएलएड की मान्यता पर स्थायी रोक लगाने के लिए पत्र भी लिखा गया है।  बीटीसी/डीएलएड के निजी संस्थानों को  मान्यता एनसीटीई देता है और सम्बद्धता यूपी सरकार देती है।  लेकिन अब राज्य सरकार ने एनसीटीई को पत्र लिख कर मान्यता न देने के लिए पत्र लिखा है।  ऐसा इसलिए कि यूपी में निजी कॉलेजों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। वहीं कई कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  कई ऐसे कॉलेज हैं जहां सरकार द्वारा तय शुल्क से इतर मनमाने तरीके से शुल्क वसूले ज...

CTET admit card 2020: तमाम अनिश्चितताओं के बीच सीटीईटी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार, 5 जुलाई को है परीक्षा

Image
CTET प्रवेश पत्र 2020: तमाम अनिश्चितताओं के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (कठईटी) के अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है।  CTET परीक्षा देश के 110 शहरों में 5 जुलाई को आयोजित होने जा रही है, लेकिन अभी तक CBSE ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME  उम्मीदवारों को डर है कि कोरोना महामारी के कारण कहीं परीक्षा टल न जाए।  कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई शेष 10 वीं 12 वीं की परीक्षाएं (सीबीएसई 10 वीं 12 वीं परीक्षाएं 2020) पर अपडेट देने के बाद सीटीईटी अपडेट करेगा।  आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक क्रैइट एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी होने थे।  अगर परीक्षा होती है तो सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth   CTET जुलाई 2020: यूएएन कर सकते हैं डाउनलोड  - ctet.nic.in पर जाएं।  - CTET जुलाई 2020 एडमिट कार्ड के नंबर पर क्लिक करें।  - रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ ब...

CTET एडमिट कार्ड 2020 : CBSE जल्द ही जारी करेगी CTET एडमिट कार्ड

Image
CTET admit card 2020: सीबीएसई जल्द ही 5 जुलाई को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के एडमिट कार्ड जारी करेगी।  यह परीक्षा देश के 110 शहरों में आयोजित होगी। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  बताया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर इस सप्ताह कभी भी जारी हो सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी होने हैं।  CTET July 2020: यूं कर सकेंगे डाउनलोड  - ctet.nic.in पर जाएं।  - CTET July 2020 admit card के लिंक पर क्लिक करें।  - रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालें। सब्मिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।  - CTET 2020 Admit Card डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।  JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में कुछ बदलाव और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने के दिशा निर्देश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।...