Posts

Showing posts with the label awards

UP TEACHERS AWARDS 2020 : अब माध्यमिक शिक्षा में भी राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन

Image
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयअब माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी राज्य अध्यापक पुरस्कार के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। हर वर्ष 9 अध्यापकों को इसके लिए चुना जाएगा।  इसके लिए हर वर्ष 15 अप्रैल से 15 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work  इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला ले लिया गया है।  इस वर्ष आवेदन 15 से 30 जुलाई तक लिए जाएंगे। इस वर्ष जिला स्तर कमेटी एक से 10 अगस्त, मंडलीय कमेटी 11 से 17 अगस्त, राज्यस्तरीय कमेटी 18 से 25 अगस्त तक अध्यापकों का चयन करेगी। Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students  बेसिक शिक्षा विभाग में पहले से ही राज्य अध्यापक पुरस्कार के मानक तय हैं और हर वर्ष 75 अध्यापकों को पुरस्कृत करने का नियम है।  अब माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी मानक तय कर दिए गए हैं। इसके लिए राज्य स्तर पर प्रमुख सचिव, मंडल स्तर पर मंडलायुक्त व जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। ...

ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 2792 पदों पर भर्तियां, बिना परीक्षा 10वीं के अंकों से होगा चयन

Image
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के 2792 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।  अब इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 09-07-2020 तक आवदेन कर सकते हैं। WHY SHOULD STUDENTS AND GRADUATES GO TO A CAREER COUNSELOR?  पूर्वी रेलवे की इस बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 06 मार्च 2020 को शुरू हुए थे।  शुरू में आवेदन की आखिरी तारीख 05 अप्रैल 2020 रखी गई थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते आरआरसी ने एक फिर आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।  अब इच्छुक उमीदवार 9 जुलाई 2020 को शाम 06:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेवन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आवेदन करने से पूर्व आरआरसी पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcer.com/ पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ ले।  Top10 Online survey Sites that pay Quick Money बिना परीक्षा 10वीं के अंकों से होगा चयन- इस भर्ती परीक्षा में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई...

शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार : अभी तक लगभग एक दर्जन शिक्षकों ने ही किया आवेदन, 6 जुलाई तक पोर्टल पर करें आवेदन

Image
शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। 6 जुलाई तक पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। वर्ष 2018 से राष्ट्रपति पुरस्कारों के लिए मानक बना दिए गए और शिक्षकों के खुद आवेदन करने के बाद कई कमेटियों से इसका सत्यापन होता है। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  बीते दो वर्षों से केवल एकÂ- एक शिक्षक को ही पुरस्कार मिल रहा है जबकि इससे पहले लगभग डेढ़ दर्जन शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता था।  चूंकि पुरस्कृत शिक्षकों को को दो वर्ष का अतिरिक्त सेवाकाल मिलता है लिहाजा इसके लिए बहुत ज्यादा जोड़तोड़ की जाती थी लेकिन पिछले दो वर्षों में इसमें सुधार किया गया। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth वहीं राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवदेन लिए जा रहे हैं। इसके लिए 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। अभी तक लगभग एक दर्जन शिक्षकों ने ही आवेदन किया है।  बीते दो वर्षों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी मानक तय कर दिए गए हैं। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay D...

CBSE Teachers and Principals Awards : टीचर्स और प्रिसिंपल अवॉर्ड के लिए आवेदन शुरू,

Image
CBSE Teachers and Principals Awards :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने टीचर्स और प्रिसिंपल अवॉर्ड के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है।  तमाम शिक्षक 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने इसके लिए सीबीएसई टीचर्स अवॉर्ड पोर्टल खोला है। BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth  आवेदन इसी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन करना होगा। टीचर्स को अपने सारे डाक्यूमेंट, फोटो सहित देने होंगे। ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन चयनित शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता है। अवॉर्ड में 50 हजार रुपये और सर्टिफिकेट दिया जाता है। सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों में कम से कम 10 वर्ष पढ़ाने का अनुभव रखने वाले शिक्षक इन अवॉर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly  प्रिंसिपल अवॉर्ड कैटेगरी में आवेदन के लिए सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों में कम से कम 5 साल तक बतौर प्रिंसिपल कार्य किया होना जरूरी है। रिटायर हो चुके शिक्षक या प्रिंसिपल अवॉर्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते। लेकिन जिन्होंने कैलेंडर ईयर...