Posts

Showing posts with the label jobs in ITBP

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी अनुसूची 2020: पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिर से जारी हुआ शेड्यूल, यहाँ देखें

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए शेड्यूल की घोषणा की है।  अब यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर शेड्यूल को देख सकते हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 05 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।  How to earn money through prizeRebel.com? संगठन द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, ऐसे सभी पुरुष उम्मीदवार जो 31 दिसंबर 2019 को पीईटी के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, 05 जनवरी 2020 को भाग ले सकते हैं। यूपी पुलिस ने राज्य में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।   यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) राउंड के लिए कुल 1,23,921 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews कैसे देखें यूपी पुलिस कॉन...

आईटीबीपी में कांस्टेबल (टेलिकॉम) के 218 पद, ऑनलाइन करें आवेदन

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल (टेलिकॉम) के पदों पर कुल 218 रिक्तियां घोषित की हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य विवरण आगे पढ़ें :  कांस्टेबल (टेलीकॉम), कुल पद : 218 (अनारक्षित- 110)  (रिक्तियों का वर्गीकरण) पुरुष उम्मीदवार, पद : 185 (अनारक्षित- 93) महिला उम्मीदवार, पद : 33 (अनारक्षित-17) योग्यता :  मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।  वांछित :  मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई से डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।  आयु सीमा :  न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष। एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।  वेतनमान :  21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह।  आवेदन शुल्क :  - सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।  - एससी/एसटी/महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।  - शुल्क...

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

                    इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर) के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित की हैं। इसमें 11 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।                     इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018 है। रिक्त पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर),  पुरुष, पद : 62 (अनारक्षित- 32) हेड कांस्टेबल (एजुकेशन एंड स्ट्रेस काउंसलर),  महिला, पद : 11 (अनारक्षित- 05) योग्यता :  - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हो और साइकोलॉजी एक विषय के रूप में पढ़ा हो। अथवा किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ बीएड या बैचलर ऑफ ट्रेनिंग की योग्यता हो। आयु सीमा :   न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।  वेतनमान :  35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह।  आवेदन शुल्क : 100 रुपये।  ...

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में वरिष्ठ चिकित्सकों के कई पदों पर भर्तियां

             बतौर चिकित्सक सरहद की हिफाजत कर आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) आपको यह मौका दे रही है। दरअसल, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में वरिष्ठ चिकित्सकों के कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।                उम्मीदवारों के चयन के लिए मेडिकल के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा की डिग्री के साथ अन्य जरुरी योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।                योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) की आधिकारिक वेबसाइट   http:/www.itbp.gov.in  पर लॉगइन कर सकते हैं।             आपको बता दें कि, उम्मीदवार अपने वास्तविक दस्तावेज जैसे- निवास प्रमाण पत्र, पांच फोटो , आयु प्रमाण पत्र, इंटर्नशिप प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने उनकी फोटो कॉपी लेकर निर्धारित स्थान पर पहुंचे।                आवेदन...

Jobs in Indo Tibetan Border Police Force

                  Indo Tibetan Border Police Force Group 'C' (Non-Ministerial) under the Head Constable (Animal Transport)                      There are total 76 vacancies for the post was released. 28 posts are unreserved posts advertised eight posts for the SC, ST and OBC 36 posts are reserved for the 4 posts.                    These positions selected candidates under the pay scale and grade pay of Rs 2000 would be given Rs 5200 to 20,200. Minimum age limit for candidates applying under the age of 18 years and maximum age limit is 25 years. Calculation of age November 21, 2014 will be from. Reserved category will be given relaxation in age as per rules. These positions determine the caliber of the men and women were invited to the citizens.        ...

Recruitment for 544 posts of constables

             Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) for qualified candidates to fill vacant posts of constables has been release. These have invited applications for the posts of Indian youth. The total number of vacancies is 544.            Advertised posts of Constables (General Duty) 247 posts under the general category, OBC 225 posts, 70 posts for Scheduled Castes and Scheduled Tribes are 2 posts. 10th qualifications to fill these positions have been kept.             As well as candidates must be physically fit. These positions 18 and 23 years of age has been determined.             Age calculations August 1, 2014 will be from. In the case of upper age limit has been relaxed reserved category as per rules. From 5200 to Rs 20,200 salary for advertised positions have been determined...