Posts

Showing posts with the label upp recruitment

UP पुलिस भर्ती : UPPRPB ने दिया जेल वार्डर, फायरमैन, कांस्टेबल पोस्ट प्रेफरेंस बदलने का मौका, यहां देखें Direct Link

Image
  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( यूपीपीआरपीबी ) ने जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली ऑफलाइन लिखित परीक्षा से पहले पोस्ट प्रेफरेंस बदलने का ऑप्शन खोला है।  बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है।  बोर्ड ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने सभी पदों ( जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस) के लिए आवेदन किया है, उन्हें पदों का आवंटन उनके प्राप्तांकों के श्रेष्ठता और पदों की वरीयता क्रम (मेरिट कम ऑर्डर ऑफ प्रेफरेंस) के आधार पर किया जाएगा।  ऐसे अभ्यर्थियों को तीन पदों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के सापेक्ष अपना वरीयता क्रम का चुनाव करना जरूरी है।  अगर अभ्यर्ती 10 दिसंबर 2020 तक वरीयता क्रम का चुनाव नहीं करते हैं तो बोर्ड द्वारा तय किया गया पदों की वरीयता का क्रम ये होगा - 1. फायरमैन. 2. जेल वार्डर 3. कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस ।  यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार ...

KVS भर्ती 2020 : PRT TGT पदों पर जॉइनिंग की तिथि बढ़ी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Image
केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan, KVS) ने PRT TGT की नियुक्ति किए जाने के संबंध में एक बड़ा फैसला लेते हुए अब इनकी जॉइनिंग की तिथि बढ़ा दी है।  उल्लेखनीय है कि पूरा देश कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है।  इसी पर ओवर पाने के लिए सरकार ने लॉक डाउन का फैसला लिया, जो अभी तक कई जगहों पर जारी है, जिसके कारण जॉइनिंग के लिए पूर्व निर्धारित तिथि पर उम्मीदवार नहीं पहुंच पाए थे। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा उम्मीदवारों की इसी मुश्किल को मद्देनजर रखते हुए अब PRT TGT के लिए जॉइनिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदार लॉकडाउन की वजह से यात्रा करने में असमर्थ है, जिसकी वजह से उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं। Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad   इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब यातायात व्यवस्था सामान्य हो जाएगी, तब नेताओं को नियुक्ति के लिए...

69 हजार शिक्षक भर्ती : बीएड डिग्रीधारियों को आठ साल बाद मिलेगा मौका

प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति में बीएड डिग्रीधारियों को आठ साल बाद मौका मिला है।  69,000 शिक्षक भर्ती में चयन के बाद बीएड वाले भी प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाएंगे।  12 मई को घोषित शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में सर्वाधिक 97,368 बीएड योग्यताधारी सफल हुए हैं। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms  हालांकि पदों की संख्या में दोगुने से अधिक अभ्यर्थियों के पास होने से चयन का अवसर हाथ से फिसलता देख कम मेरिट वाले डीनावड (पूर्व में बीकॉम) अभ्यर्थी बीएड डिग्रीधारियों को अवसर देने का विरोध कर रहे हैं। उनका तर्क है कि बीकॉम प्रशिक्षण केवल प्राथमिक और एच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पद के लिए होता है जबकि बीएड का पाठ्यक्रम माध्यमिक के अनुसार डिजाइन है।  शिक्षक भर्ती के लिए अर्हता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) तय करता है।  नि: शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 लागू होने के पहले यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में बीएड डिग्रीधारियों को विशिष्ट बीकॉम के माध्यम से 2004, 2007 और 2008 म...

40 स्वयंसेवी शिक्षक और स्वयंसेवक क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर पदों पर भर्तियाँ, 14 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

पश्चिम बंगाल सरकार, जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर के कार्यालय, पूर्ब मेदिनीपुर ने स्वयंसेवी शिक्षक और स्वयंसेवक क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  पात्र उम्मीदवार पूर्ब मेदिनीपुर भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 03 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। Front office course ; Best career option after 12th pass   महत्वपूर्ण तिथि:   आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03 फरवरी 2020   आवेदन की अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2020 अपराह्न 05:00 बजे तक   डब्ल्यूबी, सरकार मेदिनीपुर रिक्ति विवरण  स्वयंसेवी शिक्षक - 10 पद   वालंटियर क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर - 30 पद Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs   शिक्षक और क्लर्क पदों के लिए पात्रता मानदंड स्वयंसेवी शिक्षक - 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी स्नातक   स्वयंसेवक क्लर्क-कम-रिकॉर्ड कीपर - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1 वर्षीय डिप्लोमा /...

समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016 : नई तारीख घोषित, आवेदकों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं

Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी आरओ एआरओ 2016 पूर्व परीक्षा निरस्त कर दी है।  अब यह परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित की जाएगी।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी, 2016 की पूर्व परीक्षा 27 नवंबर 2016 को प्रदेश के कई जिलों में आयोजित की थी।  लेकिन पेपर आउट होने के कारण यह विवादों में आ गया था।  जिसकी जांच सीबीसी आपकी जांच द्वारा की जा रही थी।  6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money मंगलवार शाम को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 को रद्द कर दिया।  रिक्तियों की कुल संख्या: 361 पदों के लिए यूपीपीएससी आरओआरओ प्री परीक्षा 27 नवंबर 2016 को प्रदेश के 21 जिलों में बनाए गए 827 केंद्रों पर हुई थी।  कुल 3,85,191 परीक्षार्थियों में 2,03,261 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। Top career Making Options for women in India and Abroad आवेदकों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं  काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आ...

UPTET Exam Date Confirm : जाने यूपी टीईटी की खास बातें

UPTET New Exam Date 2020:  अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 ( यूपीटीईटी ) की नई तारीख आ गई है।  बेसिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सोमवार को बताया कि यूपी टीईटी की परीक्षा अब 8 जनवरी 2020 को होगी।  पहले टीईटी 22 दिसबंर को होनी थी लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल और इंटरनेट न चलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।  Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 8, 11 और 19 जनवरी के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन विभाग इस परीक्षा को जल्द कराना चाह रहा था।  अमूमन यह परीक्षा रविवार को ही होती रही है लेकिन इस बार रविवार का इंतजार न करते हुए आठ जनवरी की तारीख को होने की संभावना थी, देर शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आठ जनवरी को ही परीक्षा कराए जाने की जानकारी दी। How to earn money through prizeRebel.com? इस उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।  उच्चतर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि...

यूपी पुलिस 49000 कॉन्स्टेबल भर्ती मामला, परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी 12 नवंबर, 2019 तक देखें

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संरक्षण बोर्ड (UPPRPB) ने रिजर्व सिविल पुलिस और कांस्टेबल PAC भर्ती के पदों के लिए प्रश्न पत्रों के साथ अंतिम उत्तर कुंजी जारी की है। UPPRPB ने 27 और 28 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। How to earn money from prizeRebel.Com? प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2 फरवरी को जारी की गई थी। जिसके लिए 7 फरवरी तक आपत्तियां उठाई गई थीं।  उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है।  उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbp.gov.in पर अंतिम उत्तर कुंजी को 12 नवंबर, 2019 तक देख सकते हैं। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews  UPPRPB जल्द ही अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम जारी करेगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी / पीएसटी के लिए चयनित किया जाएगा।  Get paid to listen music! Top sites and all about  UPPRPB ने पिछले साल अक्टूबर में 31,360 सिविल कांस्टेबल और 18,208 रिजर्व PAC (पुरुष) पदों पर भर्ती की घोषणा की थी।  Top 9 + Online par...