शिक्षामित्र समायोजन मामला : हाईकोर्ट आदेश का सारांश

आदेश का सारांश 1-शिक्षा मित्र अस्थाई और संविदा कर्मी है अतः इनको स्थाई नहीं किया जा सकता । 2-शिक्षा मित्रों के लिए किये गये सरकार के सभी कार्य पूर्व नियोजित और दुर्भावना से प्रेरित है। 3-शिक्षा मित्रों को समायोजित कराने के लिए किया गया शिक्षक नियमावली में संसोधन 16 क पूर्ण अवैध है ।इनका समायोजन भी पूर्ण अवैध है। 4-केंद्र के बनाये नियमो को न मान कर उत्तर प्रदेश सरकार ने मनमाने तरीके से संसोधन किये हैं जो की गेर संवेधानिक है। 5-इनकी ट्रेनिंग तथ्यों को छुपा कर कराई गई है इसलिए ट्रेनिंग रद्द की जाती है 6-इनकी नियुक्ति 11 माह के लिए की गई थी जो की हर वर्ष में रेनुअल होती थी वो भी एक तरफ़ा और पूर्व नियोजित थी क्या उससे पढ़े लिखे लोग 12 साल में नहीं हुए 7-सभी लीगल विन्दुओ को ध्यान में रख कर शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग और समायोजन रद्द किया जाता है 8-जिन जिन शिक्षा मित्रों की नियुक्ति सभी मानको जो की केंद्र के हैं उनका पालन नहीं किया गया।। 9- 1 लाख 24 शिक्षा मित्रों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। बाकी लोग जो बचे हैं उन पर कमेटी बनाई जाय अगर वो सभी मानको पर खरे उतरे तो उन पर विचार किया जाए। 10-उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा नियमावली 1981 का अनुपालन न करने के कारण तत्काल प्रभाव से sm को बाहर किया जाय।। 11-शिक्षा मित्रों का चयन किसी भी रिक्त पद के सापेक्ष नहीं हुआ इसलिए इनका समायोजन रद्द किया जाए तत्काल।। 12-केन्द्रीय आर टी ई एक्ट 2009 के विपक्ष में सरकार ने गलत संशोधन किये हैं जो की बियॉन्ड दा लो है असम्वेधानिक है। 13-शिक्षा मित्रों के समायोजन के संसोधन 16 क को अल्ट्रा वायरस घोषित किया जाता है तत्काल रद्द 14-शिक्षा मित्रों की नियुक्ति में किसी भी आरक्षण का पालन नहीं किया है इसलिए तत्काल प्रभाव से इनका समायोजन रद्द किया जाता है 15-श्री अशोक खरे जी और श्री राहुल अग्रवाल जी और श्री अरविन्द श्रीवास्तव जी ने बहुत शानदार बहस की है इनके तर्क लीगल और तर्क पूर्ण है ।इसलिए समायोजन को रद्द किया जाता है।। 16 -नंदा जी पूरे केस के तीसरे दिन से कौर्ट आये लेकिन उनकी बहस ने पूरी प्रिक्रिया में सहयोग किया। 17-उत्तर प्रदेश सरकार ने केन्द्रीय कानूनों के विपरीत कानून ला कर असम्वेधानिक कार्य किया है इसलिए सरकार के सभी तर्क खारिज किये जाते हैं और शिक्षा मित्र समायोजन रद्द किया जाता है।। 20-शिक्षा मित्र किसी प्रकार से 1981 नियमावली को फोलो नहीं करते हैं इसलिए इनको टेट कराने लायक भी नहीं समझा जा सकता।।

Comments

Popular posts from this blog

UP में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई SC में चंद मिनटों में पलटी, जानें शिक्षामित्रों पर किसने दी क्या दलील

Up के शिक्षा मित्र की व्यथा ; न्याय की उम्मीद में खड़ा शिक्षा मित्र !

ग्रेजुएट के लिए पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन 4 मई 2020 तक

UP B.Ed JEE 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

WBHRB में ड्राइवर के 300 रिक्त पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 04 मार्च 2020 तक

कंडक्टर भर्ती 2020 : जल्द भर्ती की तैयारी, मुरादाबाद रीजन को मिलेंगे 250 संविदा परिचालक

323 PGT एवं असिस्टेंट टीचर पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 मार्च 2020 तक

संघ लोक सेवा आयोग में 796 पदों पर भर्तियां, स्नातक पास वाले करें आवेदन 03 मार्च, 2020 तक

NIEPID में जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर, प्रिंसिपल, जूनियर अकाउंटेंट और ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के अन्य पदों पर भर्तियाँ, 15 जून 2020 तक करें आवेदन

आईईआरटी प्रवेश सत्र 2020-21 : आईईआरटी में 1230 सीटों पर होंगे दाखिले