कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण नहीं ; सुप्रीम कोर्ट

                उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों को प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने के विवाद  पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण नहीं दिया जा सकता। यह संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है और प्रोन्नत कर्मचारियों को अपने मूल पदों पर लौटना ही होगा।
                 मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एचएल दत्तू की पीठ ने यह टिप्पणियां करते हुए एक रिट याचिका सोमवार को खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि जब कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण देने के नियम, 1994 की धारा 3 (7) तथा 2007 के नियम के नियम 8 ए को रद्द कर दिया है तो कर्मचारियों को अपने मूल पद पर लौटना ही होगा। उन्हें प्रोन्नत पदों पर नहीं बने रहने दिया जा सकता।
                   कोर्ट ने याचिकाकर्ता चंद्रशेखर सिंह के अधिवक्ता विप्लव शर्मा का यह तर्क खारिज कर दिया कि संविधान के अनुच्छेद 16 (4)(ए) में राज्य सरकारों को आरक्षण में प्रमोशन देने का अधिकार है। उपअनुच्छेद ए 1995 में संविधान में जोड़ा गया था और इसकी वजह सिर्फ प्रामेशन देना ही थी। लेकिन कोर्ट ने कहा कि हम इसमें नहीं जाना चाहते। यदि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2012 में प्रमोशन देने की उक्त धाराओं को असंवैधानिक पाया है तो उसमें अब कुछ नहीं किया जा सकता। कर्मचारियों को मूल पद पर वापस आना होगा जिससे योग्य व्यक्ति को प्रमोशन दिया जा सके।
                 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रोन्नत किए गए आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों को पदावनत कर दिया है। एक ऐसा ही मसला सर्वोच्च अदालत की दूसरी पीठ के समक्ष लंबित है। इस रिट याचिका में पदावनत किए गए इंजीनियरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश गलत है क्योंकि वे विवादित 1994 कानून की धारा 3 (7) तथा 2007 के नियम -8 ए के तहत पदोन्नत नहीं किए गए थे। उन्हें यह प्रमोशन 15 साल की सेवा के बाद यूपी सिविल इंजीनियर, 2004 के नियमों के तहत मिला है।
                  गौरतलब है कि आरक्षित वर्ग के कर्मियों को प्रमोशन और वरिष्ठता देने के इन नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2012 को रद्द कर दिया था। लेकिन सरकार ने इस फैसले को लागू करने के क्रम में आरक्षित वर्ग की सभी किस्म पदोन्नतियों को निरस्त कर दिया।

Kewards ; supremecourt,High Court,govt,reservation

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में 182 टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट,लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित अनेक पदों पर भर्तियाँ, 6 मार्च 2020 तक करें आवेदन

DRDO में अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए भर्तियाँ, अब 17 अप्रैल 2020 तक करें ऑनलाइन आवेदन

सीएसआईआर- सेट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, धनबाद ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया

सेना में भर्ती रैली ; तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जानिए नई तारीखें

जिला और सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में 20 क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियाँ, आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020

स्नातक परीक्षा में अभ्यर्थी के अंक चाहे कुछ भी हों, उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है -एनसीटीई

Up ; महिला टीचर की मांग में सरेराह एक मनचने ने भर दिया सिंदूर

उत्तर प्रदेश डाक सर्कल ग्रामीण डाक सेवक का परिणाम जारी, यहाँ करें चेक

5001 TGT, PGT और क्लर्क के पदों पर भर्तियाँ, 24 मार्च 2020 तक करें आवेदन

सीबीएसई बोर्ड में 357 पदों पर बंपर भर्तियां, 16 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन