लंबे इंतजार के बाद 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिलेगा मौलिक नियुक्ति पत्र


                        लंबे इंतजार के बाद अब 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद का मौलिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। कई जिलों ने काउंसलिंग के लिए विज्ञापन निकालना शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु शिक्षकों ने 2011 नवम्बर में इस पद के लिए आवेदन किया था। 43 हजार प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।
                       मैनपुरी में 27, बदायूं में 30 अक्तूबर, गोरखपुर में 28, सोनभद्र में 30 अक्तूबर, महाराजगंज व अमरोहा में 3 नवम्बर से काउंसलिंग शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी है। वहीं कुशीनगर, बलरामपुर, उरई, बस्ती, लखीमपुर, उन्नाव, गाजीपुर, रामपुर, एटा, मिर्जापुर, सुलतानपुर, देवरिया, बरेली, बहराइच, शाहजहांपुर, रायबरेली आदि ने भी विज्ञापन जारी कर दिया है।
कई स्कूलों का लिया जाएगा विकल्प
                     पहले सभी वर्गों और श्रेणियों की महिलाओं और विकलांग अभ्यर्थियों से  स्कूलों का विकल्प भरवाया जाएगा। स्कूलों की तैनाती में महिलाओ और विकलांगों को वरीयता मिलती है। हर प्रशिक्षु से तीन या पांच स्कूलों का विकल्प लिया जाएगा और इसके बाद तैनाती दी जाएगी।
सारे प्रमाणपत्र देखे जाएंगे             
                      काउंसलिंग के दौरान सारे प्रमाणपत्र देखे जाएंगे और मूल प्रमाणपत्र जमा किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की दो सत्यापित प्रतियों की फाइल, अपनी फोटो और प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा का मूल प्रमाणपत्र जमा करना होगा। इसके बाद ही सहायक अध्यापक के पद पर मौलिक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। 10 नवम्बर तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाने हैं।
चार वर्ष पहले किया था आवदेन
                     प्रशिक्षु शिक्षकों ने सहायक अध्यापक पद के लिए चार वर्ष पहले आवेदन किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। अभी तक 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों ने छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस भर्ती में अभी तक लगभग 58 हजार प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती हो चुके हैं। बचे हुए 15 हजार प्रशिक्षु शिक्षक छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।


kewards -tet,teacher,72825 recruitment,sbtc

Comments

Popular posts from this blog

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

शिक्षा मित्रों और टेट के मुद्दे पर सुनवाई अब 27 जुलाई को

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

बीटीसी प्रवेश 2014-15 : 19 फीसद सीटें रह गयीं खाली,नौ बार हुई प्रवेश को लेकर डायट में काउंसलिंग

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों के 1355 पदों पर भर्ती, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती : अक्तूबर में आएगा विज्ञापन