एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती ; आवेदकों ने जमकर किया फर्जीवाड़ा

             राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदकों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया है। नौकरी पाने के लिए प्रमाणपत्रों से छेड़छाड़ करने में भी नहीं हिचके। आवेदन और काउंसिलिंग में दिए गए प्रमाण पत्रों का मिलान कराया गया तो अफसरों के होश उड़ गए।
                  महिला व पुरुष वर्ग की भर्ती में ऐसे दर्जनों मामले मिले हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को कारण स्पष्ट करने का नोटिस दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक के स्तर से भी सत्यापन कराया जा रहा है। फर्जीवाड़ा साबित होने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
                    इलाहाबाद मंडल में 338 पदों पर भर्ती के लिए बीती 30 अक्तूबर को विज्ञापन जारी हुआ था। चूंकि हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व बीएड की मेरिट पर भर्ती होनी थी इसलिए बहुतों ने अधिक अंक की फर्जी मार्कशीट लगाकर फार्म भर दिया।
                     काउंसिलिंग में फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। भूतपूर्व सैनिक, विकलांग आदि प्रमाणपत्रों में भी हेरफेर के मामले सामने आए हैं। कई कोर्स की मान्यता की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे प्रकरण विचाराधीन हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
                       एलटी ग्रेड भर्ती के कई अभ्यर्थियों के आवेदन व काउंसिलिंग के समय दिए प्रमाणपत्रों में भिन्नता है। ऐसे अभ्यर्थियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। हम अपने स्तर से सत्यापन करा रहे हैं। जिनके सर्टिफिकेट फर्जी हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
महेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक
                          केस एक: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के मूल आवेदन में बीएड की अंकतालिका 2013 की लगाई गई है। जबकि काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत बीएड के सर्टिफिकेट पर वर्ष 2011 लिखा है। इसके अलावा दोनों सर्टिफिकेट पर रोल नंबर और कॉलेज के नाम अलग हैं।
                            केस दो: आवेदन में बीए तृतीय वर्ष व बीएड के सर्टिफिकेट और काउंसिलिंग के समय दिए गए प्रमाणपत्रों में अंतर है। आवेदन में बीएड 2004 में हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज वाराणसी है जबकि काउंसिलिंग में दिए सर्टिफिकेट में बीएड 2005 में सल्तनत पीजी कॉलेज बदलापुर जौनपुर है।
                           केस तीन: मूल आवेदन में बीए तृतीय वर्ष का प्रमाणपत्र 2007 का है जबकि काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत बीए तृतीय वर्ष का सर्टिफिकेट 2009 का है।

Kewards ; teachers,TET,Lt grade,madhyamik

Comments

Popular posts from this blog

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

शिक्षा मित्रों और टेट के मुद्दे पर सुनवाई अब 27 जुलाई को

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

बीटीसी प्रवेश 2014-15 : 19 फीसद सीटें रह गयीं खाली,नौ बार हुई प्रवेश को लेकर डायट में काउंसलिंग

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों के 1355 पदों पर भर्ती, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती : अक्तूबर में आएगा विज्ञापन