72825 शिक्षक भर्ती ; सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर परिषद ने मांगा प्रत्यावेदन

               प्रदेश में शिक्षक भर्ती की अटकी प्रक्रिया फिर आगे बढ़ने जा रही है। यह कार्य शीर्ष कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने युवाओं से प्रत्यावेदन लेने की बाकायदा विज्ञप्ति भी जारी कर दी है, केवल इसमें यह शर्त जोड़ दी है कि इतने फीसदी अंक पाने वाले ही प्रत्यावेदन करें।    
               माना जा रहा है कि इसी महीने मिलने वाले आवेदनों का निपटारा करने की भी तैयारी है।बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72825 सहायक अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया 27 सितंबर 2011 को शुरू हुई थी।
               इसमें करीब 60 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है। सर्वोच्च न्यायालय में इस शिक्षक भर्ती की सुनवाई भी चल रही है। दो नवंबर को शीर्ष कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया है कि वह शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 अधिक अंक से पास करने वालों से प्रत्यावेदन मांगकर उनका निस्तारण करें।
                सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बुधवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि शीर्ष कोर्ट की ओर से पारित आदेश 27 जुलाई 2015 में निर्धारित टीईटी 2011 में सामान्य वर्ग में 70 फीसद एवं आरक्षित वर्ग के 60 फीसद अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हो तथा शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में उपस्थित होने के बाद भी नियुक्ति प्राप्त न कर सका हो और उन्हें इस संदर्भ में कोई शिकायत हो कि निर्धारित अंक प्राप्त करने के बाद बाद भी उन्हें प्रशिक्षु शिक्षक के लिए चयनित किया गया।
                ऐसे अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद कार्यालय के पते पर 16 नवंबर 2015 तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करा दें। सचिव ने यह भी लिखा है कि प्रकरण शीर्ष कोर्ट की ओर से तय समयावधि में निस्तारित किया जाना है।    
                  इसलिए बाद में मिले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। विज्ञप्ति के साथ ही प्रत्यावेदन का प्रारूप भी जारी किया गया है। इसमें अभ्यर्थी से जुड़ी जानकारियों के अलावा शिक्षामित्र तो नहीं है यह भी पूछा गया है साथ ही प्रशिक्षु शिक्षक की काउंसिलिंग में जिन जिलों में आवेदन किया और जहां की काउंसिलिंग में भाग लिया उसका नाम भी पूछा गया है। सचिव ने काउंसिलिंग के समय मिले आवेदन पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से मांगी है।

Kewards ; teachers,recruitment,72825prishikshu,TET,upgov

Comments

Popular posts from this blog

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती : 6 सितम्बर तक करें आवेदन

पांच करियर अपनाएं और घर बैठे कमाएं हजारों-लाखों रुपए : महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (DRDO LRDE) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पदों पर भर्तियाँ, 18 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ; नॉन टीचिंग स्टाफ के 47 पदों पर आवेदन

UP B.Ed JEE 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन और करें आवेदन

गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) द्वारा एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती

इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पदों के लिए आवेदन

मिश्र धातु निगम लिमिटेड भर्ती ; असिस्टेंट के दस पदों पर रिक्तियां