प्राइमरी टीचर्स की बीएड डिग्री फर्जी होने का अंदेशा ; डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीएड की फर्जी डिग्री खरीदकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले

              डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीएड की फर्जी डिग्री खरीदकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले प्रदेश के 4500 सहायक अध्यापको पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है।
             इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बेसिक शिक्षा विभाग से इन पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। विभाग ने इनकी डिग्रियों का सत्यापन कर कार्रवाई के लिए सूची बनाना भी शुरू कर दिया है। बाद में इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
             एसआईटी की जांच में यह पहले ही आ चुका है कि 2005 से 2009 के बीच लगभग 25000 लोगों ने बीएड की जाली मार्क्सशीट खरीदकर यूनिवर्सिटी के गोपनीय चार्ट में इसका रिकार्ड दर्ज करा लिया था। इनमें से 4500 को सहायक अध्यापक की नौकरी मिली।
              एसआईटी ने इनकी सूची तैयार करके बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दी है। गोपनीय चार्ट के अलावा विश्वविद्यालय में इनका परीक्षा कॉपी और एनरोलमेंट नंबर जैसा कोई रिकार्ड नहीं मिला था। इन्होंने यूनिवर्सिटी से संबद्ध 83 कॉलेजों से ये मार्क्सशीट खरीदी थी।
             इस जालसाजी में 2005 के सत्र में 10 कॉलेजों की जांच पूरी होने पर यूनिवर्सिटी के पांच अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। इनमें 450 मार्क्सशीट जाली मिली थीं। इनमें से 225 सहायक अध्यापक बने। इन पर एफआईआर के लिए शासन से अनुमति मांगी जा चुकी है। इसके बाद 2009 तक की जांच में जाली मार्क्सशीट के सहारे 4500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की बात सामने आई।
             केस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इन सभी पर कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को लिखा जा चुका है। इनमें अधिकांश शिक्षक आगरा, अलीगढ़, कानपुर और झांसी मंडल में तैनात बताए गए हैं।
               आगरा के बीएसए धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि एसआईटी से सहायक अध्यापकों की बीएड डिग्री का सत्यापन कराए जाने का खत मिला था। इस पर कार्रवाई के लिए सभी एबीएसए को निर्देश दे दिए गए हैं।
               उधर, बेसिक शिक्षा के सहायक निदेशक गिरिजेश कुमार का कहना है कि उन्हें एसआईटी के खत की जानकारी तो नहीं है लेकिन सत्यापन में कई सहायक अध्यापकों के अंकपत्र फर्जी पाए जा चुके हैं। इन पर कार्रवाई कराई जा रही है।

Kewards ; teachers,marksheet,fraud,bed.

Comments

Popular posts from this blog

105 पदों पर ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती

बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा कैसे पास करें ?

NTA JEE Main Answer Key 2020: जेईई मुख्य परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां देखें

UPSC CDS परीक्षा ; परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ कर सकते हैं डाउनलोड

UPSC CDS Recruitment ; देश सेवा का एक चुनौतीपूर्ण करियर, यहाँ देखें परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी

ONGC में HR एग्जीक्यूटिव और PRO पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 अप्रैल 2020 तक

जूनियर सचिवालय सहायक पदों के भर्तियाँ, 06 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

सी-डैक, नोएडा में 143 प्रोजेक्ट मैनेजर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, चयन वॉक-इन इंटरव्यू से

IOCL में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास जल्द करें आवेदनकरें

कर्मचारी चयन आयोग (SSC - CHSL) 2019 - 20 : भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव, यहाँ देखें नोटिस