शिक्षक पात्रता परीक्षा ; लागू होगा समान पाठ्यक्रम, एनसीटीई ने खराब नतीजों को देखते हुये सुधार की दिशा में उठाया कदम

              स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकारों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अब कॉमन पाठ्यक्रम पर आधारित होगी।
              नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने लगातार इन परीक्षाओं के खराब नतीजों को देखते हुए सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस परीक्षा के आयोजन के लिए गाइडलाइंस भी एक समान होगी।
               सीबीएसई की ओर से साल 2016 में सीटीईटी की परीक्षा का आयेाजन 21 फरवरी, और 18 सितंबर को किया जाना है। एनसीटीई की कोशिश है कि इस नएपाठ्यक्रम को फरवरी में होने वाली परीक्षा से ही लागू कर दिया जाए।
                 एनसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार पांडा ने बताया कि सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) हो या फिर राज्य स्तर पर होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), दोनों ही परीक्षाओं में परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत बेहद खराब देखने को मिल रहा है।
                उन्होंने बताया कि शिक्षकों की मांग देशभर में बढ़ी है, इसलिए इस परीक्षा के प्रारूप पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस की जा रही थी। इससे परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत बढ़ेगा।
                उन्होंने बताया कि हाल ही में इस बाबत काउंसिल ने बैठक कर चर्चा की ओर निर्णय किया है कि इस परीक्षा के लिए देशभर में एक समान पाठ्यक्रम लागू किया जाए।
                ये पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा और इसी के अनुसार सीबीएसई और अन्य राज्यों में शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्नपत्र तैयार होगा।
               प्रो. पांडा के अनुसार, काउंसिल का मानना है कि पांचवी कक्षा (प्राइमरी स्तर) तक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जरूरी पात्रता परीक्षा में 8वीं कक्षा तक के ज्ञान की परख करना ही उचित है।
              परीक्षा में 10वीं और 12वीं के सवाल करना ठीक नहीं है। इसी तरह 8वीं कक्षा (एलीमेंट्री स्तर) तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा में आने वाले सवाल अधिकतम 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम तक के होने चाहिए।
             उन्होंने बताया कि नए कॉमन पाठ्यक्रम में इस बात का खास खयाल रखा जाएगा और जल्द ही इसे सीबीएसई के साथ बैठक कर लागू किया जाएगा।


Keyword ; teachers,tet,ctet,upgovt

Comments

Popular posts from this blog

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

शिक्षा मित्रों और टेट के मुद्दे पर सुनवाई अब 27 जुलाई को

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

बीटीसी प्रवेश 2014-15 : 19 फीसद सीटें रह गयीं खाली,नौ बार हुई प्रवेश को लेकर डायट में काउंसलिंग

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों के 1355 पदों पर भर्ती, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती : अक्तूबर में आएगा विज्ञापन