दलित शिक्षकों के रिवर्सन मामले में बेसिक शिक्षा निदेशालय बैक फुट पर ; शासन से विधिक मत लिए बिना रिवर्ट न करने की घोषणा

            दलित शिक्षकों के रिवर्सन मामले में बेसिक शिक्षा निदेशालय बैक फुट पर आ गया है। आरक्षण समर्थकों के भारी विरोध प्रर्दशन के बीच मंगलवार को निदेशक शिक्षा पिछले दरवाजे से भाग गए।
          अपर निदेशक बेसिक शिक्षा रूबी सिंह ने वार्ता कर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति को यह आश्वासन दिया कि जब तक समिति द्वारा बैकलाग पदोन्नति अधिनियम 1994 पर उप्र शासन से अभिमत नहीं प्राप्त कर लिया जाएगा तब तक जल्दबाजी में 50 हजार दलित अध्यापकों का रिवर्सन नहीं किया जाएगा और साथ ही निदेशालय से जिलों को यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि दलित शिक्षकों की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंपे जा रहे प्रत्यावेदनों के निस्तारण के बाद ही होगी रिवर्सन की कार्रवाई होगी।
              वार्ता के बाद श्रीमती सिंह ने प्रदर्शन कर रहे हजारों दलित शिक्षकों से बात कर संघर्ष समिति का ज्ञापन प्राप्त किया और इसके बाद संघर्ष समिति के संयोजकों ने दोपहर एक बजे प्रदर्शन स्थगित करने की घोषणा की।
              उप्र के 50 हजार दलित शिक्षकों को गलत तरीके से रिवर्ट किए जाने के लिए पूरे प्रदेश में तैयार की जा रही रिवर्सन सूची को इसी महीने जारी किए जाने के विरोध में मंगलवार को हजारों की संख्या में शिक्षकों ने निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय निशातगंज में डेरा डाल दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक मंडल ने किया।
                आरक्षण समर्थक शिक्षकों ने निदेशक बेसिक शिक्षा के खिलाफ दलित शिक्षकों का अनावश्यक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया।
                 कार्यालय जाम करते ही निदेशक बेसिक शिक्षा पिछले रास्ते से भाग गए। उनके निर्देश पर अपर निदेशक बेसिक शिक्षा रूबी सिंह के साथ समिति के पदाधिकारियों की लंबी वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।
                संघर्ष समिति के संयोजकों ने उपस्थित दलित शिक्षकों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि अपर निदेशकए बेसिक शिक्षा द्वारा दलित शिक्षकों को शासन से विधिक मत लिए बिना रिवर्ट न करने की घोषणा की है।
                 यदि इसके बावजूद किसी भी जिले में दलित शिक्षक का रिवर्सन किया गया तो उसी क्षण पूरे प्रदेश के दो लाख दलित शिक्षक हड़ताल पर चले जाऐंगे।



Keyword ; teachers,TET2015,shikshamitra,upgovt,online 

Comments

Popular posts from this blog

सीएसआईआर ( CSIR) में 19 परियोजना सहायक और अन्य पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

शिक्षा मित्रों और टेट के मुद्दे पर सुनवाई अब 27 जुलाई को

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में बस चालकों के अनेक पदों पर भर्तियां, 06 जून 2020 तक करें आवेदन

हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 73 रिक्तियां घोषित : करें ऑनलाइन आवेदन , अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2018

69000 शिक्षक भर्ती : प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का बन सकता है कारण, सैकड़ों हो सकते हैं चयन सूची से बाहर

बीटीसी प्रवेश 2014-15 : 19 फीसद सीटें रह गयीं खाली,नौ बार हुई प्रवेश को लेकर डायट में काउंसलिंग

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातकों के 1355 पदों पर भर्ती, 20 मार्च 2020 तक करें आवेदन

29334 शिक्षकों की भर्ती ; 82 अंक टीईटी उत्तीर्ण आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को जिलों में बचे हुए रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग में शामिल करने का निर्णय

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन और ट्रेड्स के  38 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

NHM में 12 हजार पदों पर भर्ती : अक्तूबर में आएगा विज्ञापन