शिक्षक सहायक बनने का मिलेगा अवसर ; करें इन संस्थाओं में पढ़ाई

          इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ व गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर लखनऊ से पीजी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अब इन्हीं संस्थानों फेलोशिप की तरह दर्जा देते हुए शिक्षक सहायक बनने का अवसर मिलेगा।
        मंगलवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। आगामी सत्र से इस योजना को लागू करने पर विचार हो रहा है।
        कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इस योजना की पूरी रूपरेखा व नियमावली तैयार करने की जिम्मेदारी विवि के डीन पीजी प्रो. एचके पालीवाल को सौंपी गई है। इन दो संस्थाओं में योजना की सफलता देखने के बाद अन्य संस्थाओं में भी लागू करने पर विचार किया जाएगा।
        प्रो. विनय ने बताया कि इन दोनों संस्थानों से पीजी उत्तीर्ण करने वालों को इन्हीं संस्थाओं में शिक्षक सहायक के रूप में रखा जाएगा। इस दौरान इनको स्टाइपेंड मिलेगा। हालांकि, इसकी दर निर्धारित होना बाकी है।


Keyward : teachers,tet,guide line, up govt

Comments

Popular posts from this blog

ESIC Recruitment 2018 ; सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2018 : 3495 आशुलिपिक, जेए, प्रक्रिया सर्वर और अन्य पदों के लिए भर्तियां

Recruitment in army from July 21 to 30 in Ambala city