शिक्षकों के तबादले आगामी फरवरी व मार्च माह में ; ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी

              प्राथमिक शिक्षकों के तबादले आगामी फरवरी व मार्च माह में होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद इसका खाका खींचने में जुटा है और लगभग यह तय है कि नया शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले सारे फेरबदल पूरे कर लिए जाएंगे।
              सूबाई सरकार भी चुनावी वर्ष में शिक्षकों को मनचाही तैनाती देने में शायद कोई अड़ंगा नहीं डालेगी।
              शिक्षा मित्रों की बहाली होने के बाद से परिषद तबादलों को लेकर पूरे इत्मीनान में है। पंचायत चुनाव का शोर थमते ही बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तबादलों की आहट सुनाई देने लगी है।
              अटकी तबादले की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग जोर पकड़ रही है साथ ही शिक्षक गुजरे साल में जिले के अंदर होने वाले तबादलों की नीति में संशोधन चाहते हैं। उनका कहना है कि इसे अंतरजनपदीय भी किया जाए।
               हालांकि बेसिक शिक्षा के आला अफसर बदलने से यह प्रक्रिया फिलहाल लंबित ही रहेगी, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी और मार्च में तबादले किए जाएंगे।
               ज्ञात हो कि बीते सितंबर माह में जिले के अंदर तबादला करने पर शासन ने मुहर लगा दी थी और यह प्रक्रिया पूरी होने वाली थी, तभी पंचायत चुनाव के नाम पर उसे रोक दिया गया था।
               दरअसल उस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद कर दी थी, इससे स्कूलों में शिक्षकों का संकट खड़ा हो गया था। यह प्रकरण भी तबादलों के आड़े आया।
              इस समय पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं और शिक्षामित्रों के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। ऐसे में अब शिक्षकों की तबादले की प्रक्रिया शुरू करने में सिर्फ शासन के अनुमोदन का ही इंतजार है।
             पिछले रिकॉर्ड को देखे तो हर बार शैक्षिक सत्र के मध्य में ही तबादले होते रहे हैं, इससे स्कूलों में महीनों पठन-पाठन बाधित रहता था। इस बार सत्र शुरू होने से पहले ही तबादले करने की तैयारी है।
              इसी बीच तबादला नीति बनाने पर भी मंथन हो रहा है। इसमें शिक्षकों की राय है कि तबादलों का वर्ष तय होने के बजाए हर साल महीना तय होना चाहिए। यह मियाद सत्र शुरू होने से पहले या फिर गर्मियों की छुट्टियां हो सकती हैं।
              आम तौर पर यह भी देखा गया है कि अधिकांश शिक्षक अपने ही जिले में तैनाती पाने के बाद वह गैर जिले या फिर अन्य ब्लाकों में जाने को उत्सुक नहीं होते। इसलिए तबादलों का हौव्वा अफसर ही खड़ा कर रहे हैं।
               प्राथमिक शिक्षकों के तबादले में बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ही आवेदन लेने की तैयारी है। इसमें कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शी होगा।
               साथ ही जहां तबादला होना है वहां जगह है या नहीं, यह भी तबादला चाहने वाले एवं स्थानांतरण करने वाले दोनों को स्पष्ट दिखेगा। इसमें शिक्षकों से ऑप्शन भी मांगे जाएंगे।



Keyward ; teachers,TET,basic school,education minister,upgovt

Comments

Popular posts from this blog

15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ी ; एनआइसी से मिली सूची, अब पड़ताल जारी

लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन और करें आवेदन

रेलवे में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2792 पदों के लिए अब 4 अप्रैल, 2020 तक करें आवेदन

कैंटोनमेंट बोर्ड में सफाईवाला के 73 पदों पर रिक्तियां : आठवीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका

देश का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम ; मार्च 2019 तक 11 लाख से ज्यादा अप्रशिक्षित शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

राज्य सभा में अनेक पदों पर भर्तियां, 10वीं उत्तीर्ण 19 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (HP High Court) में Driver के 07 पदों पर भर्तियाँ, 26 नवंबर 2019 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में बिना परीक्षा के पास होंगे कक्षा 6 से 9 और 11वीं के विद्यार्थी, शासनादेश जारी और 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन

SHIKSHAMITRA SAMAYOJAN MAMLA ; समायोजन रद्द होने के पश्चात शिक्षामित्रो केआंदोलन को सरकार अपनी राजनीतिक सूझ बूझ का परिचय देते हुए समाप्त कराने मे सफल