शिक्षकों के 9342 पदों पर भर्ती

                         उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षकों के 9342 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.upseat.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाए जा सकते हैं।

पद विवरण-
हिंदी- 1209 पद
इंग्लिश- 1181 पद
मैथमेटिक्स- 886 पद
साइंस- 899 पद
सोशल साइंस- 1449 पद
कंप्यूटर- 1548 पद
उर्दू- 123 पद
बायोलॉजी- 534 पद
संस्कृत- 465 पद
आर्ट- 416 पद
म्यूजिक- 62 पद
कॉमर्स- 26 पद
फिजिकल एजुकेशन- 265 पद
होम साइंस- 261 पद
एग्रीकल्चर- 18 पद   


कुल पद- 9342 पद 

शैक्षणिक योग्यता- इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ B.Ed. 

आयु सीमा-  21 से 40 वर्ष

वेतन-  9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4600/-


अधिकारिक वेबसाइट- www.upseat.in

आवेदन फीस-
For General/ OBC Candidates- 100/-
For SC/ ST Candidates- 40/- 

चयन प्रक्रिया- 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ-
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 26 दिसम्बर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 जनवरी 2017

कैसे आवेदन करें-
                    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उक्त पदों पर उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 26 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.upseat.in पर जाएँ।





keywards ; teachers recruitment 2016,jobs,govt jobs,upgovt

Comments

Popular posts from this blog

105 पदों पर ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती

परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी ; जद में आने वाले शिक्षकों को किया जा रहा सूचीबद्ध

बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा कैसे पास करें ?

NTA JEE Main Answer Key 2020: जेईई मुख्य परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां देखें

UPSC CDS परीक्षा ; परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ कर सकते हैं डाउनलोड

94 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 31 जनवरी 2020 तक

ONGC में HR एग्जीक्यूटिव और PRO पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 अप्रैल 2020 तक

जूनियर सचिवालय सहायक पदों के भर्तियाँ, 06 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

सी-डैक, नोएडा में 143 प्रोजेक्ट मैनेजर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, चयन वॉक-इन इंटरव्यू से

CSIR NET Result दिसंबर 2019: रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक