असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों को भरने के लिए रिक्तियां : अंतिम तिथि 18 अक्टूबर

              अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (एयूडी) ने विभिन्न श्रेणी में 16 पदों को भरने के लिए रिक्तियां घोषित की हैं। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

                 योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

                 आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2018 है। 

विषय और विभाग के अनुसार रिक्तियां
अर्थशास्त्र
असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 02

एजुकेशन स्टडीज
असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 03

इतिहास
असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 02

ह्यूमन इकोलॉजी
असिस्टेंट प्रोफेसर (सोशल साइंस), पद : 01 
असिस्टेंट प्रोफेसर (नेचुरल साइंस), पद : 01

साइकोलॉजी
असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 01

योग्यता : (उपरोक्त सभी पद)
-मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
-संबंधित विषय में नेट पास होना चाहिए।
-यूजीसी के मानकों पर पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों को नेट की योग्यता से छूट मिलेगी।

सेंटर फॉर अरली चाइल्डहुड,एजुकेशन एंड डेवलपमेंट 
असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से चाइल्ड डेवलपमेंट या अरली चाइल्डहुड या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
-पीएचडी की योग्यता रखने वाले और संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।

इंग्लिश लैंग्वेज
 असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 01
योग्यता : इंग्लिश /एजुकेशन में मास्टर डिग्री के साथ इंग्लिश एजुकेशन टीचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
-अथवा इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग में एमए होना चाहिए।
-संबंधित विषय में पीएचडी या नेट होना चाहिए।
-इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग में मटेरियल डेवलप करने का अनुभव होना चाहिए।

वोकेशनल स्टडीज
प्रोग्राम मैनेजर, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मैनेजमेंट/इकोनॉमिक्स/कॉमर्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
-उपरोक्त योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
-पीएचडी या एमफिल की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।

वेतनमान : (उपरोक्त सभी पद) 
15,600-39,100 रुपये (ग्रेड पे 6,000 रुपये)

लाइब्रेरी
डिप्टी लाइब्रेरियन, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस/इन्फॉर्मेशन साइंस/डाक्यूमेंटेशन में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
-यूनिवर्सिटी या कॉलेज में असिस्टेंट लाइब्रेरियन के रूप में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये (ग्रेड पे 8,000 रुपये)

असिस्टेंट लाइब्रेरियन, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस/इन्फॉर्मेशन साइंस/डाक्यूमेंटेशन में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
-यूजीसी के मानकों के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में पास होना चाहिए।
-यूजीसी के मानकों के आधार पर पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों को नेट से छूट मिलेगी।

वेतनमान : 15,600-39,100 रुपये (ग्रेड पे 6,000 रुपये)

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया :
-योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन प्रक्रिया :
सबसे पहले उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट http://aud.ac.in पर लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद होम पेज पर करियर लिंक पर करें जिससे एक अलग पेज खुल जाएगा।
-यहां एयूडी 01 2018 फॉर फैकेल्टी पोजिशन का लिंक दिया गया है।
-इस लिंक के नीचे डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करने पर विज्ञापन खुल जाएगा।
-विज्ञापन को सावधानी से पढ़ते हुए अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद पिछले पेज पर जाकर ऑनलाइन एप्लिेकशन पर क्लिक करें।
-यहां क्लिक करने पर ऑनलाइन एप्लिकेशन का पेज खुल जाएगा।
-इस पेज पर लॉग-इन के नीचे न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
-इसके बाद दिए मांगी गई जानकारी को भरते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
-अब दिए गए निर्देश के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।



















                  Sabhar hindustan.com
Keywords - jobs,newss,govtjobs,onlinejobs

Comments

Popular posts from this blog

105 पदों पर ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती

परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी ; जद में आने वाले शिक्षकों को किया जा रहा सूचीबद्ध

बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा कैसे पास करें ?

NTA JEE Main Answer Key 2020: जेईई मुख्य परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां देखें

UPSC CDS परीक्षा ; परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ कर सकते हैं डाउनलोड

94 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 31 जनवरी 2020 तक

ONGC में HR एग्जीक्यूटिव और PRO पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 अप्रैल 2020 तक

जूनियर सचिवालय सहायक पदों के भर्तियाँ, 06 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

सी-डैक, नोएडा में 143 प्रोजेक्ट मैनेजर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, चयन वॉक-इन इंटरव्यू से

CSIR NET Result दिसंबर 2019: रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक