महिला पर्यवेक्षक के 309 पदों पर भर्तियॉ : आवेदन की अंतिम तारीख 03 नवंबर 2018

                राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 309 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

               यह भर्तियां समेकित बाल विकास सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान के लिए की जानी हैं।  

               इसके तहत पर्यवेक्षक (महिला) के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

                  इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

                 आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 03 नवंबर 2018 है। 

                  सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। 

                   अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।

                     रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़े विवरण इस प्रकार हैं :

पर्यवेक्षक-महिला (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटा) 

पद : 309

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर पांच वर्ष से अधिक का कार्यानुभव होना चाहिए। 
- इसके अलावा डोएक-ओ लेवल कोर्स किया हो अथवा नीलिट, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। अथवा कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/डाटा प्रिप्रेशन एंड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो। अथवा 
- मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
- उक्त शैक्षणिक योग्यता के साथ उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।    

वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह। ग्रेड-पे 2400 रुपये।

आयु सीमा : 
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क :

  - 450 रुपये सामान्य श्रेणी, क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य राज्य के आवेदकों के लिए।

- 350 रुपये राजस्थान के गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए।

- 250 रुपये राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए।

- राजस्थान के सामान्य श्रेणी के उम्मदवार जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है, उन्हें 250 रुपये शुल्क जमा कराना है।

आवेदन प्रक्रिया :

-ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।

 -यदि उम्मीदवार एसएसओ में रजिस्टर्ड नहीं है तो उसकी वेबसाइट  (https://sso.rajasthan.gov.in/)  पर जाकर दिए गए निर्देशों के मुताबिक रजिस्टर्ड कराएं।

-आईडी-पासवर्ड मिल जाने के बाद बोर्ड की वेबसाइट (www.rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाकर लॉगइन करना है।

-इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन को क्लिक करना होगा। 

- ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर Full Advertisement For Direct Recruitment of Supervisor (Woman) (Anganwadi Worker Quota) 2018 लिंक दिया गया है। 

- इस लिंक पर क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 

- इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 

- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होने की अंतिम 

तिथि : 03 नवंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.rsmssb.rajasthan.gov.in 

और
              
https://sso.rajasthan.gov.in/

हेल्पलाइन नंबर : 0229-3057541


















                Sabhar hindustan.com
Keywords - jobs,govtjobs,onlinejobs,sso

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षामित्र समायोजन मामला : हाईकोर्ट आदेश का सारांश

Shikshamitra adjustment ; Supreme Court updates

नौकरी पा चुके टीईटी-2011 के अभ्यर्थियों में घबराहट : ओएमआर पर व्हाइटनर लगाकर उत्तर में बदलाव करने वालों की पहचान करने के कोर्ट के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश ; कहा-समय रहते करें शिक्षकों की तैनाती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ; 13 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू,प्रवेश परीक्षाएं 25 से 30 मई के बीच

प्रधान वैज्ञानिक के 51 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

शिक्षा मित्रों का वेतन व मानदेय मामला ; शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिला बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से

15000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में पेंच ; Sbtc 2004, 2007 और 2008 बैच के अभ्यर्थी भी पहुचें कोर्ट