करियर चुनने से पहले करियर काउंसलर की मदद ले सकते हैं 10वीं पास वाले ; क्या बनना चाहते हैं आप, कौन-सी स्ट्रीम लेना होगा बेहतर

क्या आप ने इसी वर्ष 10वीं पास किया है? क्या आपको अपना कैरियर चुनने में कठिनाई हो रही है? यदि हाँ, तो सबसे पहले ये सेट कर लें कि आपका इंटरेस्ट किस विषय में है।

भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम का चुनाव करें। करियर चुनने से पहले करियर काउंसलर की मदद से बच्चे का एप्टिट्यूड टेस्ट और करियर इंटरेस्ट टेस्ट जरूर कराएं।

Government Job of Horticulture Inspector ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Get Job?

अक्सर ज्यादातर छात्र सोचते हैं कि कॉमर्स और साइंस में आगे काफी स्कोप है लेकिन आर्ट्स में नहीं है।

 अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप स्ट्रीम चाहे कोई भी लें, फ्यूचर हर स्ट्रीम में है। इसलिए अपने लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए किस विषय को पढ़ना ठीक होगा इसके लिए अपने टीचर्स या दोस्तों से बात करें।

अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आप करियर काउंसलर की मदद ले सकते हैं। उनसे बात करके डिसाइड करें कि आपके फ्यूचर के लिए कौनसी स्ट्रीम बेस्ट है।

Government service of food safety officer ; Learn Ability, Selection Process, Salary And Where Will Job Get?

अगर आपके 10वीं में 90% मार्क्‍स आएं हैं और आपको आसानी से साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम मिल सकती है, लेकिन आपका इंटरेस्ट आर्ट्स में है तो बिना लोगों की परवाह किए आर्ट्स स्ट्रीम को चुन लें। क्योंकि आप जानते हैं जितना बेहतर आप आर्ट्स में कर पाएंगे उतना साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में नहीं कर पाएंगे।

साइंस स्ट्रीम: साइंस स्ट्रीम में जाने वाले स्टूडेंट्स को इंग्लिश, फिजिक्स और केमिस्ट्री अनिवार्य सब्जेक्ट के रूप में लेने होते हैं।

इसके अलावा, उनके पास चॉइस होती है कि वे एक वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ बायॉलजी चुन लें या एक वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ मैथ्स लें। वे बिना वोकेशनल सब्जेक्ट के बायॉलजी और मैथ्स भी चुन सकते हैं।

जिन स्टूडेंट्स ने यह तय कर लिया है कि उन्हें 12वीं के बाद इंजिनियरिंग करनी है, उन्हें मैथ्स चुनना चाहिए। जो मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं, उन्हें बायॉलजी रखनी चाहिए। अगर किसी को बायोटेक्नॉलजी या नैनोटेक्नॉलजी जैसा कोई तकनीकी कोर्स करना है तो उसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायॉलजी का कॉम्बिनेशन लेना चाहिए।

Work-from-home ; Most Accessible Career for Students and jobless

कॉमर्स स्ट्रीम: कॉमर्स स्ट्रीम में जाने वाले स्टूडेंट्स को अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज, इंग्लिश, इकनॉमिक्स सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। इसके अलावा मैथ्स ले सकते हैं और अगर मैथ्स लेना नहीं चाहते, तो इसकी जगह सोश्यॉलजी या साइकॉलजी में से कोई एक सब्जेक्ट ले सकते हैं।

ह्यूमैनिटीज (आर्ट्स): इसमें कंपलसरी सब्जेक्ट हैं इंग्लिश और एक सेकंड लैंग्वेज जैसे फ्रेंच, संस्कृत या हिंदी। ऑप्शनल सब्जेक्ट में शामिल हैं : पॉलिटिकल साइंस, सोश्यॉलजी, ज्यॉग्रफी, साइकॉलजी, इकनॉमिक्स, हिस्ट्री आदि।

Online Tutor Job ; The Most Accessible job for Educates and jobless

- पांचवें सब्जेक्ट का चुनाव करते वक्त स्टूडेंट्स काफी एक्स्पेरिमेंट भी करते हैं। जैसे साइंस स्ट्रीम वाले इकनॉमिक्स या साइकॉलजी ले लेते हैं। आर्ट्स वाले मैथ्स, साइकॉलजी और इकनॉमिक्स ले लेते हैं।

- 11वीं ही नहीं, किसी भी कोर्स में सब्जेक्ट चुनते वक्त एक नियम का ध्यान हमेशा रखना चाहिए। यह नियम है सब्जेक्ट में दिलचस्पी और स्टूडेंट की उसमें परफॉर्मेंस। जिस सब्जेक्ट में दिलचस्पी हो, उसे ही चुनें।

-  कोई भी सब्जेक्ट दोस्तों या दूसरों की देखादेखी न चुनें। अगर किसी सब्जेक्ट में आप आगे की पढ़ाई करने या करियर बनाने को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं, तो उस सब्जेक्ट को चुनने का कोई मतलब नहीं है।

Top Ways to earn money online for students

- किसी भी कॉम्बिनेशन को चुनते वक्त आमतौर पर यह देखा जाता है कि इसे लेने से हमारे सामने कौन-से रास्ते खुल रहे हैं। यह देखना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण यह देखना भी है कि इस कॉम्बिनेशन को लेने से आपके कौन-से रास्ते बंद हो जाएंगे।

- 11वीं के बच्चे मोटे तौर पर यह फैसला नहीं कर पाते कि उन्हें आगे करना क्या है। किसी एक चीज को चुनना मुश्किल हो सकता है।

           ऐसे में बेहतर है कि अपनी पसंद के पांच ऑप्शन चुन लें और फिर ऐसे कॉम्बिनेशन लें जिनसे ये पांच रास्ते बंद न होते हों।


Comments

Popular posts from this blog

105 पदों पर ब्लॉक मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की भर्ती

परिषदीय शिक्षकों को पदावनत करने की तैयारी ; जद में आने वाले शिक्षकों को किया जा रहा सूचीबद्ध

बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा कैसे पास करें ?

NTA JEE Main Answer Key 2020: जेईई मुख्य परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां देखें

UPSC CDS परीक्षा ; परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ कर सकते हैं डाउनलोड

94 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 31 जनवरी 2020 तक

ONGC में HR एग्जीक्यूटिव और PRO पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 अप्रैल 2020 तक

जूनियर सचिवालय सहायक पदों के भर्तियाँ, 06 जनवरी 2020 तक करें आवेदन

सी-डैक, नोएडा में 143 प्रोजेक्ट मैनेजर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए भर्तियाँ, चयन वॉक-इन इंटरव्यू से

CSIR NET Result दिसंबर 2019: रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, ऐसे करें चेक