यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के असफल उम्मीदवार निराश न हों ! उनकी भी चमकेगी किस्मत, ऐसे मिलेगा मौका

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा: इस वर्ष 5 अप्रैल, 2019 को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। इस परीक्षा में इंटरव्यू स्टेज तक पहुंचे जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पाया था हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में उनके मायूस चेहरे फिर से खिल उठें।

 जी हां। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के उन उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं जिन्होंने इंटरव्यू दिया था और दुर्भाग्यवश उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया था। यूपीएससी ने www.upsc.gov.in पर इन उम्मीदवारों के अंक जारी किए हैं।

 यूपीएससी ने उन किसानों के अंक जारी किए हैं, जिन्होंने इंटरव्यू दिया था और जिन्होंने आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स को करने के लिए चुना था। यूपीएससी ने ऐसे 939 उम्मीदवारों के अंक (2025 में से कुल अंक) जारी किए हैं।

ऐसे मिलेगा मौका 
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 में इंटरव्यू देने वाले असफल उम्मीदवारों के अंक और अन्य डिटेल्स भारत सरकार के आदेश के अनुसार जारी किए गए हैं।

यूपीएससी ने अपने नोटिस में कहा है कि भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के आदेश के मुताबिक इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए गए हैं।

इससे तमाम अन्य कंपनियों और नियोक्ताओं को योग्य नेताओं का एक डाटाबेस तैयार करने में मदद मिलेगी। इस डिस्क्लोजर स्कीम के तहत अन्य कंपनियों को इस डेटाबेस की मदद से योग्य उम्मीदवार मिल जाएगा।

नियोक्ता इस डेटाबेस में से उम्मीदवारों के निशान व डिटेल्स चेक करेंगे और उन्हें जॉब का ऑफर देंगे। ऐसे में कभी भी इंटरव्यू में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के पास प्राइवेट जॉब का ऑफर आ सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी शिक्षक भर्ती घोटाला : प्रशासनिक जांच से पहले तकनीकी जांच खोल देगी फर्जी शिक्षकों को पोल, विभाग ने डाटा जुटाना किया शुरू

यूपी शिक्षक भर्ती में कोरोना इफेक्ट : फंसेंगी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तीन भर्तियां

डा बीआर अम्बेडकर विवि फेक डिग्री मामला : आदेश न मानने वाले बीईओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश -बीईओ नहीं कर रहे एफआईआर व वेतन रिकवरी के आदेश

यूपी में शिक्षकों की भर्ती : दो शिक्षक भर्तियों में एक चौथाई से अधिक पदों पर चयन लटका