इग्नू जून टीईई परीक्षा 2020 : असाइंमेंट सब्मिशन की तारीख 30 जून तक बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून टर्म एंड
एग्जाम 2020 (  June term end exam TEE 2020 ) के लिए  दोबारा से जून टर्म एंड एग्जाम 2020 के असाइंमेंट सब्मिशन, एग्जाम फोर्म, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, फील्ड जर्नल के लिए  तारीख को आगे बढ़ा दिया है।


 यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अब 30 जून तक साइंमेंट सब्मिशन, एग्जाम फोर्म, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, फील्ड जर्नल जमा कर सकेंगे।
  इससे पहले IGNOU June TEE 2020 के लिए असाइनमेंट जमा कराने की लास्ट डेट 30 मई थी। 
इस लिंक से फाइनल प्रोजेक्ट, फील्डवर्क, जरनल्स और इंटर्नशिप रिपोर्ट को ऑनलाइन सब्मिट किया जा सकता है।


 कोविड-19 महामारी के कारण यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन मोड का अपनाने का फैसला किया है। 
  ignou.ac.in इस लिंक से फाइनल प्रोजेक्ट, फील्डवर्क, जरनल्स और इंटर्नशिप रिपोर्ट को ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं। 
इसके लिए लर्नर को ऑनलाइन प्रोडेक्ट सब्मिट करने से पहले गाइड और सुपरवाइजर से इमेल के जरिए डिजिटली अप्रूल लेना होगा। 
अप्रोवाल लेने के लिए प्रोजेक्ट प्रपोजल को रीजनल सेंटर  www.ignou.ac.in > रीजनल सेंटर इमेल आईडी सभी रीजनल केंद्रों की, जो http://www.ignou.ac.in/ignou/aboutignou/regional/website) पर मिल जाएगी।  


इग्नू इन दिनों कोरोना लॉकडाउन की स्थिति में प्रिंट, डिजिटल, मल्टीमीडिया सामग्री के अलावा वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्मों का उपयोग करके ऑनलाइन कक्षाएं भी आयोजित कर रहा है और साथ ही एमएचआरडी के स्वयं पोर्टल के माध्यम से शिक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

TISS में 21 टीचिंग पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, 10 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

मोअल्लिम उपाधि धारकों को फिर मौका ; बचे पद भरने को पुराने आवेदकों की चौथी काउंसिलिंग कराने का फैसला

Chandrapur Ordnance Factory, District Chandrapur, Maharashtra primary teacher posts, including 09 of the 20 posts for male concierge release