इग्नू जून टीईई परीक्षा 2020 : असाइंमेंट सब्मिशन की तारीख 30 जून तक बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून टर्म एंड
एग्जाम 2020 (  June term end exam TEE 2020 ) के लिए  दोबारा से जून टर्म एंड एग्जाम 2020 के असाइंमेंट सब्मिशन, एग्जाम फोर्म, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, फील्ड जर्नल के लिए  तारीख को आगे बढ़ा दिया है।


 यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अब 30 जून तक साइंमेंट सब्मिशन, एग्जाम फोर्म, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, फील्ड जर्नल जमा कर सकेंगे।
  इससे पहले IGNOU June TEE 2020 के लिए असाइनमेंट जमा कराने की लास्ट डेट 30 मई थी। 
इस लिंक से फाइनल प्रोजेक्ट, फील्डवर्क, जरनल्स और इंटर्नशिप रिपोर्ट को ऑनलाइन सब्मिट किया जा सकता है।


 कोविड-19 महामारी के कारण यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन मोड का अपनाने का फैसला किया है। 
  ignou.ac.in इस लिंक से फाइनल प्रोजेक्ट, फील्डवर्क, जरनल्स और इंटर्नशिप रिपोर्ट को ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं। 
इसके लिए लर्नर को ऑनलाइन प्रोडेक्ट सब्मिट करने से पहले गाइड और सुपरवाइजर से इमेल के जरिए डिजिटली अप्रूल लेना होगा। 
अप्रोवाल लेने के लिए प्रोजेक्ट प्रपोजल को रीजनल सेंटर  www.ignou.ac.in > रीजनल सेंटर इमेल आईडी सभी रीजनल केंद्रों की, जो http://www.ignou.ac.in/ignou/aboutignou/regional/website) पर मिल जाएगी।  


इग्नू इन दिनों कोरोना लॉकडाउन की स्थिति में प्रिंट, डिजिटल, मल्टीमीडिया सामग्री के अलावा वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्मों का उपयोग करके ऑनलाइन कक्षाएं भी आयोजित कर रहा है और साथ ही एमएचआरडी के स्वयं पोर्टल के माध्यम से शिक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में 182 टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट,लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित अनेक पदों पर भर्तियाँ, 6 मार्च 2020 तक करें आवेदन

DRDO में अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए भर्तियाँ, अब 17 अप्रैल 2020 तक करें ऑनलाइन आवेदन

सीएसआईआर- सेट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च, धनबाद ने टेक्निकल असिस्टेंट एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया

सेना में भर्ती रैली ; तारीखों में हुआ बदलाव, यहां जानिए नई तारीखें

जिला और सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में 20 क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्तियाँ, आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2020

स्नातक परीक्षा में अभ्यर्थी के अंक चाहे कुछ भी हों, उसे शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है -एनसीटीई

Up ; महिला टीचर की मांग में सरेराह एक मनचने ने भर दिया सिंदूर

उत्तर प्रदेश डाक सर्कल ग्रामीण डाक सेवक का परिणाम जारी, यहाँ करें चेक

5001 TGT, PGT और क्लर्क के पदों पर भर्तियाँ, 24 मार्च 2020 तक करें आवेदन

सीबीएसई बोर्ड में 357 पदों पर बंपर भर्तियां, 16 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन