2010 से पहले नियुक्त और लगातार सेवारत शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट ; प्रक्रिया को त्रुटिहीन रखना राज्य सरकार का दायित्व

                  एनसीटीई ने उत्तर प्रदेश के उन अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता खत्म कर दी है जो 25 अगस्त 2010 से पहले नियुक्त हैं और सेवारत हैं। एनसीटीई ने यह भी साफ किया है कि यह शिक्षक नियमावली 2001 के अधीान जाने जाएंगे। इस तिथि के बाद नियुक्ति किए गए और सेवा में बने हुए प्रशिक्षित शिक्षकों को एनसीटीई के तहत तय की गई निर्धारित टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
                   एनसीटीई ने यह भी कहा है कि टीईटी किसी शिक्षक के लिए न्यूनतम योग्यता का पैमाना है। ऐसे में इसे लागू किया जाना चाहिए। अप्रशिक्षिक शिक्षक अथवा शिक्षा मित्रों की प्रक्रिया को त्रुटिहीन रखना राज्य सरकार का दायित्व है। हालांकि शिक्षा मित्र संगठनों का कहना है कि इस आदेश से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
                    दरअसल, प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.72 लाख शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। सपा सरकार ने इन शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन एनसीटीई ने 25 अगस्त 2010 को नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षक बनने के लिए टीईटी की अनिवार्यता लागू कर दी। जिसके बाद टीईटी से छूट की मांग को लेकर शिक्षा मित्रों ने कई आंदोलन किए।
                      2011 में राज्य सरकार ने स्नताक पास एक लाख 24 हजार शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ट्रेनिंग कराने की अनुमति मांगी। उसके बाद बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन करते हुए खुद ही टीईटी की अनिवार्यता खत्म करते हुए शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण देकर पहले चरण में एक लाख 24 हजार शिक्षा मित्रों को प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर दिया। शेष करीब 48 हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन होना था कि मामला कोर्ट चला गया।
                     12 सितंबर को कोर्ट ने नियुक्ति को बताया था अवैध :
                     12 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों के समायोजन को अवैध बताते हुए नियुक्ति रद्द कर दी थी। उसमें कई बातों को आधार बनाया गया था और यह भी कहा था कि बिना टीईटी उत्तीर्ण किए उम्मीदवार को शिक्षक नियुक्त नहीं किया जा सकता।
                       कोर्ट के इस निर्णय के बाद राज्य सरकार ने शिक्षा मित्रों को टीईटी से छूट दिए जाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। इस संबंध में मुख्य सचिव आलोक रंजन ने एक अक्टूबर को एनसीटीई को पत्र भेजा था। जिसके जवाब में एनसीटीई के सदस्य सचिव ने स्थिति स्पष्ट कर दी। एनसीटीई ने एक लाख 24 हजार अप्रशिक्षित शिक्षकों (शिक्षा मित्र) को प्रशिक्षण दिए जाने को मंजूरी दे दी है। अब राज्य सरकार को शिक्षा मित्रों के मामले में निर्णय लेना है।
                      शिक्षा मित्र, सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष :
                      एनसीटीई का पत्र मिलने के बाद अब शिक्षा मित्र संगठन सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर अपना पक्ष रखने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह का कहना है कि एनसीटीई के इस निर्णय के आधार पर हम सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे।


Kewards ; teachers,shikshamitra,samayojan,tet,btc

Comments

Popular posts from this blog

UP में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई SC में चंद मिनटों में पलटी, जानें शिक्षामित्रों पर किसने दी क्या दलील

Up के शिक्षा मित्र की व्यथा ; न्याय की उम्मीद में खड़ा शिक्षा मित्र !

ग्रेजुएट के लिए पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन 4 मई 2020 तक

UP B.Ed JEE 2020 : उत्तर प्रदेश बीएड के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

WBHRB में ड्राइवर के 300 रिक्त पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 04 मार्च 2020 तक

कंडक्टर भर्ती 2020 : जल्द भर्ती की तैयारी, मुरादाबाद रीजन को मिलेंगे 250 संविदा परिचालक

323 PGT एवं असिस्टेंट टीचर पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 16 मार्च 2020 तक

संघ लोक सेवा आयोग में 796 पदों पर भर्तियां, स्नातक पास वाले करें आवेदन 03 मार्च, 2020 तक

NIEPID में जूनियर स्पेशल एजुकेशन टीचर, प्रिंसिपल, जूनियर अकाउंटेंट और ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी श्रेणी के अन्य पदों पर भर्तियाँ, 15 जून 2020 तक करें आवेदन

आईईआरटी प्रवेश सत्र 2020-21 : आईईआरटी में 1230 सीटों पर होंगे दाखिले