प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षकों की भर्ती ; नए आयोग के इंतजार में फंसे भर्तियों के विज्ञापन

शिक्षक भर्ती के लिए नए आयोग के गठन का प्रस्ताव तो आ गया, लेकिन इसके गठन की प्रक्रिया लंबी होती जा रही है। ऐसे में जिन भर्ती संस्थानों का विलय कर नए आयोग का गठन किया जाना है, वहां नई भर्तियों के विज्ञापन फंस गए हैं। हालांकि, नए आयोग के गठन का मसौदा शासन को माह भर पहले सौंपा जा चुका है। लेकिन, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews

प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक शिक्षकों की भर्ती के लिए एक नए आयोग के गठन का प्रस्ताव आया था। शासन ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का विलय कर एक नए आयोग का गठन किया जाना है। इसके लिए तीनों भर्ती संस्थानों के सचिवों को मसौदा तैयार करने के लिए कहा गया था। 

Get paid to listen music! Top sites and all about

माह भर पहले मसौदा तैयार कर शासन को सौंपा जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि इस मसौदे का परीक्षण किया जा रहा है। कुछ संशोधनों के बाद इसे अंतिम रूप से लागू किया जा सकता है।
हालांकि, इस प्रक्रिया के कारण नई भर्तियों के विज्ञापन फंस हुए हैं। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग वर्तमान में तीन साल पुरानी विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पूरी कराने में व्यस्त है। 

Top 9 + Online part time jobs for college students

साल भर पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के 534 पदों पर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने आयोग को अधियाचन भेजा था, लेकिन बाद में निदेशालय ने अधियाचन वापस ले लिया। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की संख्या बढ़कर तीन हजार के आसपास पहुंच गई है, लेकिन निदेशालय की ओर से आयोग को अब तक अधियाचन नहीं भेजा गया। 

Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about

हालांकि, निदेशालय दावा कर रहा है कि रिक्त पदों की गणना की जा रही है और यह काम पूरा होते ही अधियाचन भेज दिया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर असमंजस है कि नए आयोग के गठन से पहले नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा या नहीं।

Get paid to Play Games for Free

उधर, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में भी अभ्यर्थी टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाने की मांग को लेकर आए दिन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां भी नई भर्तियां फंसी हुई हैं। 

Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide

वहीं, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से आयोजित की जा चुकी 69 हजार शिक्षक भर्ती विवादों में फंसी है और नई भर्ती का अतापता नहीं है। ऐसे में तीनों भर्ती संस्थानों की ओर से नई भर्तियों के लिए विज्ञापन नए आयोग के गठन से पहले जारी किए जाएंगे या नहीं, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

असिस्टेंट ऑपरेटर समेत 2050 पदों पर भर्तियां : करें ऑनलाइन आवेदन

UCIL,में 16 डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट/असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट एवं अन्य पदों के लिए भर्तियां, करें आवेदन 28 फरवरी 2020 तक

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: यहां देखें जिला आवंटन और अंतिम चयन सूची, 67867 उम्मीदवारों की काउंसलिंग 3 जून से 6 तक

उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में भर्तियाँ, चयन 31 जनवरी 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू से

भारतीय तटरक्षक बल में नविक (सामान्य ड्यूटी) के 260 पदों पर भर्तियाँ, 26 जनवरी से 2 फरवरी, 2020 तक करें आवेदन

CSIR NEIST प्रोजेक्ट ट्रेनी के अनेक पदों पर भर्तियां, चयन 13 जनवरी 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू से

सेना भर्ती रैली 2020: अप्रेैल में होने वाली सभी रिक्रूटमेंट रैलियां हुई रद्द, जल्द जारी होंगी नई तिथियां

नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) में मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट) और डीएम के पदों पर भर्तियाँ, करें आवेदन 17 जनवरी 2020