SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2019 ; नोटिफिकेशन जारी, लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रटेरिएट असिस्टेंट (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर-ए ग्रेड के पदों पर भर्ती, 10-01-2020 तक करें आवेदन

स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (एसएससी) ने 03-11-2019 को कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2019 नोटिफिकेशन जारी कर दिया। 
कर्मचारी चयन आयोग यह नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मंगलवार शाम करीब 8:20 बजे जारी किया।

Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!

 एसएससी की इस बंपर भर्ती परीक्षा में 10+2 यानी 12वीं पास उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। 
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।
कर्मचारी चयन आयोग के ताजा नोटिस के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 03-12-2019 से शुरू होगी जिसमें 10-01-2020 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 
एसएससी इस परीक्षा के जरिए लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रटेरिएट असिस्टेंट (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर-ए ग्रेड के पदों पर भर्ती होगी।

Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide

महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख -03-12-2019
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख - 10-01-2020 (23:59)
ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख - 12-01-2020 (23:59)
ऑफलाइन चालान जारी करने की आखिरी तारीख - 12-01-2020 (23:59)
चालान के माध्यम से फीस जमा कराने की आखिरी तारीख - 14-01-2020 (during working hours of Bank)
सीबीटी टीयर -I परीक्षा की तारीख - 16-03-2020 to 27-03-2020
टीयर -II परीक्षा (व्याख्यात्मक) की तारीख - 28-06-2020

15 + Places to Get paid to watch videos


एसएससी का पूरा नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार यहां आगे दिए लिंक (ssc chsl 12th level examination 2019 notification) पर क्लिक देख सकते हैं।

यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन- ssc chsl 12th level examination 2019 notification या Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2019
नोट - यहां दिया गया SSC  CHSL नोटिफिकेशन का लिंक PDF फाइल है से डाउनलोड होने में कुछ समय लग सकता है, कृपया इंतजार करें।

5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers

1. Pay Scale:
1.1 Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA): Pay Level-2 (Rs.
19,900-63,200).
1.2 Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA): Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100).
1.3 Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100) and
1.4 Data Entry Operator, Grade „A‟: Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100)।

10+ Top paying PTC sites for youth

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी।  
सीएचएसएल परीक्षा 2019 के लिए आयुसीमा 18 से 27 साल है। 
 आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। आयोग ने बताया कि इस परीक्षा के जरिए भरे जाने वाले पदों की संख्या के बारे में एक अलग से नोटिस जारी की जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

15 हजार सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ी ; एनआइसी से मिली सूची, अब पड़ताल जारी

jobs for the principal CATEGORIES for the 40 positions

29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती ; चयनित प्रोफेशनल डिग्रीधारी सालों से दे रहे हैं अपनी योग्यता की अग्निपरीक्षा, बेवजह के विवाद से तनाव में विज्ञान-गणित के शिक्षक

पॉवरग्रिड में 36 फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 6 मार्च 2020 तक

HPCL में अनेक पदों पर भर्तियां, 21 दिसंबर, 2019 तक करें आवेदन

सुपरिटेंडेंट और डिप्टी डायरेक्टर सहित कई पदों पर भर्तियाँ, आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2019

प्रसार भारती में उत्पादन सहायक और संवाददाता सहित 89 पदों पर भर्तियाँ, अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2019

सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के अनेक पदों पर भर्तियां, 19 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन

एम्स दिल्ली में लैब-टेक्निशियन, फील्ड अटेंडेंट और अन्य के पदों पर भर्तियां, करें आवेदन 5 मई 2020 तक