शिक्षकों और नायब तहसीलदार सहित 1137 पदों पर भर्तियाँ, अब 15 मई 2020 तक करें आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 1100 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी के लिए दूसरी बार आवेदन की तारीख बढ़ा दी है।
 अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 1137 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment

इससे पहले एक बार इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव हो चुका है
दरअसल, इस वैकेंसी के लिए सबसे पहले 27 मार्च की तारीख को आखिरी बार आवेदन किया जा सकता था। लॉकडाउन के कारण इसे बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया।

Top High-paying jobs that pay $ 100 per day

 हालांकि अब उसमें एक बार फिर बदलाव करते हुए आवेदन की नई आखिरी तारीख 15 मई निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के लिए 20 मई तक फीस जमा की जा सकती है।
 मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकरिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
0_050120015603.jpgबढ़ी हुई तारीख की आधिकारिक जानकारी

Top 5 Simple ways to earn $ 100 from your home

पदों का विवरण...
नायब तहसीलदार06
चुनाव कानूनगो21
कार्य पर्यवेक्षक117
ऑटो डीजल मैकेनिक39
कार्पेंटर33
प्लम्बर04
रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर9
फिटर हैवी मशीन39
पर्यवेक्षक12
लोहार06
कार्यशाला मशीनरी ऑपरेटर14
चार्ज मैन हेवी प्लांट14
इंस्पेक्टर32
अनुभाग अधिकारी05
सब स्टेशन जनरल अटेंडेंट02
इलेक्ट्रीशियन04
जूनियर मैकेनिक10
लेखा लिपिक11
स्टोर कीपर03
स्टोर क्लर्क06
सहायक बीज उत्पादन अधिकारी31
अकाउंट असिस्‍टेंट02
सीनियर मैकेनिक02
विपणन सहायक04
टीजीटी पंजाबी176
टर्नर प्रशिक्षक93
सर्वेक्षक09
पेंटर27
मेसन23
मैकेनिक07
लिफ्ट ऑपरेटर02
चार्ज मैन02
चार्ज मैन (इलेक्ट्रिकल)10
इलेक्ट्रीशियन115
मशीन टूल ऑपरेटर07
ऑटो इलेक्ट्रीशियन11
चार्ज मैन11
स्टोर कीपर15
फिटर प्रशिक्षक144
कुल पद1137

Career in Criminology: Courses, Skills, Employment prospects and all about

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग पात्रताएं निर्धारित की गई हैं।
 हालांकि, आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
पुराने नोटिफिकेशन में नौकरी की पूरी जानकारी दी गई है, देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments

Popular posts from this blog

अधिनियम अपरेंटिस के 2907 पदों पर भर्ती : अंतिम तिथि 14 नवंबर

गेस्ट लेक्चरर पदों के लिए करें आवेदन, अन्तिम तारीख 15 दिसंबर 2018

बीएड प्रवेश परीक्षा 2020-21 : 12 फरवरी से शुरू होंगे बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन, फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख छह मार्च

एकाउंटेंट, कंप्यूटर असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण, शिक्षा सेवा अधिकरण के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी, प्रयागराज में भी खुलेगा कार्यालय

NIELIT में डाटा एनालिस्ट और प्रोजेक्ट कॉर्डीनेटर के लिए भर्तियाँ, 11 मई 2020 तक करें आवेदन

69000 शिक्षकों की भर्ती : अब मामले में फाइनल सुनवाई की अगली तारीख 10 फरवरी को

यूपी के कृषि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट) 2020 का बुलेटिन जारी, ऑनलाइन फॉर्म 20 फरवरी से होंगे शुरू

UCIL में 136 ग्रेजुएट ट्रेनी, अप्रेंटिस और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए , करें अप्लाई 22 जून 2020 तक

SBI में विशेषज्ञ कैडर अधिकारी के 38 पदों की भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन