UP 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला : नकल माफिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी में एसटीएफ
उत्तर प्रदेश की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में फर्जीवाड़ा का
खुलासा करने वाले पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का
तबादला हो चुका है, लेकिन इस केस की जांच धीमी नहीं हुई है। एसटीएफ अब नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी में है।
BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth
वारंट मिलने के बाद आरोपियों की धरपकड़ करने में एसटीएफ को आसानी होगी। फरार आरोपियों के वारंट मिलते ही इन पर इनाम भी घोषित हो जाएगा।
प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पकंज 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का खुलासा करने के साथ ही डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल समेत 11 आरोपियों को जेल भेज दिया था।
Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms
इसके बाद केस की विवेचना एसटीएफ को ट्रांसफर की गई। जांच मिलने के बाद एसटीएफ ने केस में वांछित स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव, वसूली एजेंट मायावती दुबे और एजेंट दुर्गेश समेत अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी गई।
Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly
धूमननगंज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और भदोही जिले में इनकी तलाश में एसटीएफ गइई लेकिन कोई भी आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया। ऐसे में इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
तबादला हो चुका है, लेकिन इस केस की जांच धीमी नहीं हुई है। एसटीएफ अब नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए अब उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी में है।
BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth
वारंट मिलने के बाद आरोपियों की धरपकड़ करने में एसटीएफ को आसानी होगी। फरार आरोपियों के वारंट मिलते ही इन पर इनाम भी घोषित हो जाएगा।
प्रयागराज के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पकंज 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का खुलासा करने के साथ ही डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल समेत 11 आरोपियों को जेल भेज दिया था।
Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms
इसके बाद केस की विवेचना एसटीएफ को ट्रांसफर की गई। जांच मिलने के बाद एसटीएफ ने केस में वांछित स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव, वसूली एजेंट मायावती दुबे और एजेंट दुर्गेश समेत अन्य की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी गई।
Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly
धूमननगंज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और भदोही जिले में इनकी तलाश में एसटीएफ गइई लेकिन कोई भी आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया। ऐसे में इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment