Posts

Showing posts with the label constable bharti

पुलिस के 5825 पदों पर भर्ती : परीक्षा 19 व 20 दिसंबर को, 10 जिलों में बनाए जाएंगे 401 परीक्षा केंद्र

Image
जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार के कुल 5825 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 19 व 20 दिसंबर को होगी।  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आईजी एवं अपर सचिव (भर्ती) विजय भूषण ने बताया कि इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली आफलाइन परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों में कराई जाएगी।  इसके लिए इन जिलों में कुल 401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा केंद्र आगरा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में बनाए गए हैं।  उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इस भर्ती में जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद शामिल हैं।  यह पद वर्ष 2016 में विज्ञापित किए गए थे और आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।  लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तवेजों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा।  सफल उम...

इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास के लिए 50 पदों पर भर्तियाँ, 7 दिसंबर 2020 तक करें आवेदन और जानें जरूरी बातें

Image
   रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड में नेविक (डोमेस्टिक ब्रांच - कुक और स्टीवार्ड) के पदों पर 50 वैकेंसी निकली हैं।  इच्छुक उम्मीदवार joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2020 से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 दिसंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) है। शैक्षणिक योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। एससी, एसटी व स्पोर्ट्स कोटा के तहत आने वाले युवाओं को 5 फीसदी अंक की छूट मिलेगी। आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 22 साल तय की गई है।  एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी। वेतनमान :   पेय लेवल - 3 , 21700/- रुपये एवं अन्य भत्ते सेलेक्शन परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। सेलेक्शन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 19 दिसंबर 2020 से लेकर 25 दिसंबर 2020 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए  यहां क्लिक करें

UPP RECRUITMENT 2020 : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 18912 पदों पर बंपर भर्तियां, जानें पूरी प्रक्रिया

Image
 उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की बंपर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।  आप भी यदि राज्य में सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है।  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने पुलिस में 18912 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी परीक्षा आने वाले महीनों में जल्द कराई जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा 9534 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के हैं।  बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 और पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (लिपिक) व सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 1329 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।  एमओयू को अनुमोदन के लिए शासन के पास भेजा गया है। अनुमोदन के बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।  साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जेल वार्डर, फायरमैन व कांस्टेबल घुड़सवार की सीधी भर्ती 2016 के 5805 पदों पर भर्ती से संबंधित परीक्...

यूपी पुलिस में जल्द ही 9400 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती, परीक्षा जनवरी माह में कराने की कोशिश

Image
 यूपी पुलिस में जल्द ही 9400 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती होगी। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड इसके लिए जनवरी में परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है।  यूपी पुलिस में 9400 उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लिए टेंडर कर चुका है।  भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब शासन से आगे की प्रक्रिया के लिए अनुमति मांगी जा रही है।  बोर्ड इसके लिए बृहस्पतिवार तक शासन को पत्र भेजेगा। शासन की अनुमति मिलने के बाद आगए की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि अनुमति हासिल होने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।  आवेदन हासिल होने और उनका परीक्षण करने में तकरीबन एक माह का समय लगेगा।  इसके बाद आन लाइन ओरीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वकर्मा ने कहा कि सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की परीक्षा जनवरी माह के पहले पखवारे में करा लिए जाने की कोशिश की जा रही है।   भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उप निरीक्षक (मिनिसटीरियल) के लगभग तीन हजार पदों पर और जेल वार्डन व फायर मैन के...

सेना भर्ती रैली होगी 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 के बीच, जानें योग्यता समेत अहम बातें

Image
  हरियाणा में 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 के बीच सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। ये भर्ती रैली रेवाड़ी जिले के राव तुला राम स्टेडियम में होगी।   joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती रैली में हरियाणा के हिसार, जिंद, फतेहाबाद और सिरसा जिले के युवा योग्य होंगे।  ये भर्ती भारतीय में सिपाही ट्रेड्समैन कैटेगरी में की जा रही है।  नोटिफिकेशन के मुताबिक रैली में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर 16 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।  रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 17 नवंबर से जारी किए जाएंगे।  एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान और समय पर पहुंचना होगा। 

पुलिस स्वाभिमान बटालियन में कांस्टेबल लेडी के 454 पदों के लिए भर्तियाँ, 24 जुलाई, 2020 तक करें आवेदन

Image
बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन में 454 लेडी कांस्टेबल वेकेंसी 2020 के पदों के लिए बिहार पुलिस द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  12 वीं पास अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं या 24 जून 2020 से 24 जुलाई, 2020 तक हमारे ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!   बिहार पुलिस भर्ती 2020 विवरण:   पोस्ट: बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन में कांस्टेबल लेडी  रिक्ति की संख्या : 454   वेतनमान : 21700 - 69100 / - लेवल -3   योग्यता मानदंड: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।  भर्ती केवल बिहार राज्य में महिला उम्मीदवारों के लिए होनी चाहिए, डोमिसाइल होना चाहिए, केवल बिहार एसटी श्रेणी के उम्मीदवार योग्य हैं।   आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME   शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण विवरण:  ऊँचाई: NA  छाती: एनए  रनिंग: 05 मिनट में 1 किलोमीटर  हाई जंप: 03 फीट...

SSC CAPF SI Recruitment 2020 : सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1564 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 16 जुलाई से पहले करें आवेदन

Image
कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया 2020 के लिए बुधवार 17 जून 2020 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसी के साथ ही एसएससी की सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में एसआई भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए। Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms एसएससी सीएपीएफ की एसआई भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2020 तक एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती पहले 17 अप्रैल से  शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण दो महीने की देरी से शुरू हो रही है। 1564 पदों के लिए होगा चयन- एसएससी की इस भर्ती में 1564 पद घोषित किए गए हैं। पदों की संख्या में आगे और इजाफा होना तय है। दिल्ली पुलसि में एसआई के 169 पद घोषित किए गए हैं। इनमें से 91  पद पुरुषों के हैं, 78 पद महिलाओं को आरक्षित हैं। Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life! सीएपीएफ में 1395 पद घोषित हैँ इनमें से 1342 पद पुरुषों के लिए हैं।  जबकि 53 पद मह...

आर्मी रैली भर्ती 2020 : भारतीय सेना में सिपाही, क्लर्क, स्टोर कीपर की भर्ती भर्तियां, करें ऑनाइन पंजीकरण 2 जून से 16 जुलाई 2020 तक

Image
भारतीय आर्मी 1 अगस्त से 13 अगस्त 2020 के बीच पंजाब के कई जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है।  ये भर्ती रैलियां फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मनसा, संगरूर और पटियाला जिलों के 10 वें 12 वीं पास युवाओं के लिए होगी।  रैली पटियाला के 1 एडीएसआर ग्राउंड्स (अपोजिट फ्लाइंग क्लब, पटियाला संगरूर रोड) आयोजित किया जाएगा।   Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad  इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि पर तड़के 3 बजे से सुबह 8 बजे के बीच पहुंचें।  गेट रोजाना इसी दौरान खुले रहेंगे।  रैली में पहुंचने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना भी बेहद जरूरी है जो कि 2 जून से 16 जुलाई के बीच खुला रहेगा।   रैली के लिए एडमिट कार्ड 17 जुलाई से 26 जुलाई के बीच जारी किए जाएंगे।   पद व योग्यता का ब्योरा-   सिपाही जनरल ड्यूटी:  - 17 - से 21 वर्ष  - जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ  - 45 फीसदी अंक के साथ 10 वीं पास Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms   सिपाही तकनीकी: ...

सब इंस्पेक्टर के162 पदों पर भर्तियाँ, 26 जून 2020 तक करें आवेदन

कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।  इस पद पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2020 तय की गई है।  आइए जानते हैं कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन संबंधी योग्यता, सैलरी और अन्य सभी जानकारी के बारे में।  केएसपी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार केएसपी की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर 26 मई से 26 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं। Top 10 + Sites that Get Paid to read books and write reviews   महत्वपूर्ण तारीखें :   26 मई 2020 से ऑफलाइन आवेदन करना होगा।   26 जून 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा।   आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है। Get paid to listen music! Top sites and all about पोस्ट का नाम :   आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (आरएसआई) के लिए 45 पद   विशेष रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (केएसआरपी) के लिए 40 पद   सब इंस्पेक्टर (KSISF) के लिए 51 पद   पुलिस सब इंस्पेक्टर (वायरलेस) के लिए 26 पद Top 9 + Online part time jobs for college students कितनी स...

स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और बैंड्समैन के 2672 पदों पर भर्तियां, 15 जून, 2020 तक होगे आवेदन

कर्नाटक पुलिस में बंपर वैकेंसी निकली हैं। स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल और बैंड्समैन के 2672 पदों पर भर्तियां कीं जाएंगीं। इनमें 2420 वैकेंसी कांस्टेबल की और 252 वैकेंसी बैंड्समैन की हैं। 15 + Places to Get paid to watch videos  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 15 जून तक ksp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।  पिछली भर्तियों के आधार कहा जा सकता है इस भर्ती के लिए 10वीं पास ही शैक्षणिक योग्यता मांगी जा सकती है। How to earn money from YouTube and blogging? Step by step easy tips  चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा से होगा। फिलहाल इस भर्ती का आधिकारिक वेबसाइट पर शॉर्ट नोटिस जारी हुआ है।  18 मई को विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। 5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers अहम तिथियों पर एक नजर  ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 18 मई, 2020 ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिट करने की अंतिम तिथि - 15 जून, 2020 नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रेजुएट के लिए पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, करें आवेदन 4 मई 2020 तक

आप अगर ग्रेजुएट है और पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं, तो असम पुलिस आपको यह मौका दे रही है।  ऐसे में आप अप्लाई करने से पहले जरूरी जानकारी जरूर पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन की तारीख : 4 अप्रैल 2020 से शुरू आखिरी तारीख 4 मई 2020 आवेदन की फीस : सभी के लिए निशुल्क Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about पदों का विवरण : असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के पदों पर की जाने वाली हैं। जूनियर असिस्टेंट के लिए 185 पदों पर भर्तियां होंगी, जबकि स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के लिए 19 रिक्त पद निकाले गए हैं। यानी पदों की कुल संख्या 204 है, जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। Top career Making Options for women in India and Abroad सैलेरी  : इन पदों पर सैलरी भी अच्छी दी जा रही है। जूनियर असिस्टेंट के पदों पर ग्रेड पे 8700 है। वहीं, पे स्केल 14 हजार से लेकर 49 हजार के बीच है। जबकि स्टेनोग्राफर (ग्रेड - 3) के पदों पर ग्रेड पे 6200 है।  जबकि पे स्केल जूनियर असिस्टेंट की तरह ही 14 हजार से लेकर 49 हजार के बीच है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिय...

3745 ड्राइवर और ड्राइवर-कम-कंडक्टर के पदों पर भर्तियाँ, 20 अप्रैल 2020 तक करें आवेदन

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) में ड्राइवर और ड्राइवर-कम-कंडक्टर के पदों पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ गई है। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment  अब योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।  इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च 2020 थी।  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट karnataka.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about KSRTC ने कुल 3745 पदों पर भर्ती निकाली है।  इसमें ड्राइवर के लिए 1200 पद और ड्राइवर-कम-कंडक्टर के लिए 2545 पद रखे गए हैं।  भर्ती के लिए 24 से 35 वर्ष की आयु के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।  वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

पुलिस विभाग में स्नातकों के लिए 204 जूनियर सहायक और आशुलिपिक के पदों पर भर्तियाँ, 04 मई, 2020 तक करें आवेदन

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPSB) गुवाहाटी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के तहत जूनियर सहायक और आशुलिपिक के पदों पर भर्ती कि जा रही हैं।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about पदों का विवरण : पदों का नाम :                                          पदों की संख्या:     जूनियर सहायक और आशुलिपिक                204 पद  आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है।  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 04 अप्रैल, 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-  04 मई, 2020 शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबं...

पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट में ड्राइवरों के 231 पदों पर भर्तियाँ, 28 मार्च, 2020 तक करें आवेदन

सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा पुलिस, कुट्टक द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के तहत पुलिस मोटर ट्रांसपोर्ट में ड्राइवरों के पद के लिए भर्ती होने जा रही हैं।   ये भर्तियां कुल 231 पदों पर कि जाएंगी।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च, 2020 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।  Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment पदों का विवरण : पद का नाम :        पदों की संख्या :  ड्राइवर                    231 पद आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु सीमा ओडिशा पुलिस के नियमानुसार निर्धारित कि जाएंगी। महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 07 मार्च, 2020 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-  28 मार्च, 2020 फिजिकल टेस्ट की संभावित तिथि : 30 मार्च,2020 Top career Making Options for women in India and Abroad शैक्षिक योग्यता : इस पद के लिए उम्मीदवारों शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन दे...

173 जेल वार्डर पदों की वेकेंसी के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 25 मार्च 2020 तक

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम पुलिस ने जेल विभाग में जेल वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।  असम पुलिस जेल वार्डर भर्ती 2020 के लिए SLPRB की वेबसाइट ( www.slprbassam.in ) के माध्यम से 05 मार्च से 25 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। Front office course ; Best career option after 12th pass Assam Police Recruitment 2020-अधिसूचना विवरण: अधिसूचना संख्या - SLPRB / Rec / JW / 2017/87 Assam Police Recruitment 2020-महत्वपूर्ण तिथियाँ • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 05 मार्च 2020 • आवेदन की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2020 Top 9 + Online part time jobs for college students Assam Police Recruitment 2020- रिक्ति विवरण: जेल वार्डर - 173 पद पुरुष • जनरल - 137 • ओबीसी / एमओबीसी - 4 • एसटी (एच) - 8 • अनुसूचित जनजाति (पी) महिला • जनरल- 1 • ओबीसी / एमओबीसी - 1 • एसटी (पी) - 1 Assam Police Recruitment 2020- पात्रता मानदंड: • पुरुष - एचएसएलसी या 10वीं कक्षा पास. • महिला- कक्षा-आठवीं की वार्षिक परीक्षा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास। आयु...