Popular posts from this blog
शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी
देश के सभी 20 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण से छूट मांगी है। संस्थानों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें शिक्षकों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए पद आरक्षित करने से छूट दी जाए। आईआईएम अभी शिक्षण पदों में कोई आरक्षण नहीं देता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संस्थानों से शिक्षक पदों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण देने को कहा था। Online tutor job : know Educational Qualifications, Earnings and all about अधिकारियों के अनुसार, आईआईएम ने अनुरोध यह कहते हुए किया कि वे एक निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अपनाते हैं और समाज के वंचित वर्गों के साथ ही सभी को समान अवसर मुहैया कराते हैं। आईआईएम अभी तक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के 1975 का उस आदेश का अनुपालन कर रहे हैं जो वैज्ञानिक और तकनीकी पदों को आरक्षण नीति से छूट प्रदान करता है। Top 11 + Legitimate online jobs tha...
jobs in Steel Authority of India Limited
Steel Authority of India Limited. (Cell) fill vacancies in various categories, for a total of 432 has been release. The operator under various engineering trades technician positions advertised at least 222 posts in total, Atandent under various engineering trades technician at a total of 190 posts and 20 posts Byoylr operation are included. The minimum age limit for eligibility of the applicant under age 18 years and maximum age limit is graded from 28 to 30 years . At the age limit to reserved category as per rules are exempt. Age calculating October 1, 2014 will be from. These positions will be selected based on written test and interview. Operator short-listed candidates for the post of technician 16800-3% - Rs 24 1...
29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं
14 बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंस गए हैं। न्यायालय ने बाकायदे नोटिस जारी करके सभी को तलब किया है। सभी अफसरों से कोर्ट का आदेश न मानने का कारण स्पष्ट करने को कहा गया है। इन अधिकारियों ने 29336 गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापकों को दो माह में मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं किया है। शिक्षा विभाग के अफसरों की अनसुनी पर इसके विरुद्ध प्रवेश कुमार पटेरिया और अन्य ने कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति वीके बिड़ला ने सभी अधिकारियों को नोटिस भेजा है। याची के वकील अनूप त्रिवेदी, विभू राय का कहना था कि हाईकोर्ट ने संतोष कुमार मिश्र और अन्य तथा बी.देव यादव के केस में विज्ञान-गणित के 29 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों को दो माह मे...
SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9
सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 3 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन संख्या: 07/2018-ओपी महत्वपूर्ण तिथि: • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि: 3 दिसंबर 2018 • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 जनवरी 201 9 • ऑनलाइन मोड में फीस का भुगतान की अंतिम तिथि: 3 दिसंबर से 3 जनवरी 2019 पद रिक्ति विवरण: • ऑफिसर: 28 पद योग्यता मानदंड: शैक्षिक योग्यता: • ऑफिसर (लीगल): सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लॉ (नियमित पाठ्यक्रम) में डिग्री। • ऑफिसर (आईटी): सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमसीए / प्रथम श्रेणी बी टेक (कंप्यूटर इंजीनियरिंग / आईटी)। • ऑफिसर (फाइनेंस एंड अकाउंट): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए / सीएमए / फाइनेंस के साथ प्रथम श्रेणी फुल टाइम एमबीए / फाइनेंस के साथ प्रथम श्रेणी...
विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार
विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ बैच के ४०००० शिक्षकों के स्टाइपेण्ड के मामले में विशिष्ट बी०टी०सी०शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय के सिंगल एवं डबल बेंच द्वारा दिये गये फैसले के विरोध में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीमकोर्ट मे दायर विशेष अपील को माननीय उच्चतम न्यायालय ने आज दिनांक १२ अक्टूबर २०१५ को खारिज कर दिया और सरकार को आदेशित किया की एसोसिएशन के सदस्यों को बकाये मानदेय का भुगतान किया अविलम्ब किया जाय | शिक्षामित्र भी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाने की तैयारी मे सनद रहे कि एसोसिएशन ने सुप्रीमकोर्ट में सरकार के अपील के खिलाफ इलाहाबाद एवं दिल्ली के दिग्गज अधिवक्ताओं की टीम को लगाकर पहले ही कैविएट दाखिल की हुई थी और आज जब फाइनली केस की सुनवाई हुई तो सरकार के तरफ से नियुक्त तमाम सरकारी वकीलों की फौज भी एसोसिएशन के तरफ से लगाए गये अधिवक्ताओं द्वारा घण्टों चली बहस के आगे निरुत्तर रहे और कोई जवाब...
बीई, बीटेक डिग्री धारक युवाओं के लिए सरकारी भर्ती
पदों का विवरण : जीआईएस बिजनेस एनालिस्ट लीड, जीआईएस सॉफ्टवेयर मैनेजर इत्यादि (कुल पद: 06) शैक्षणिक योग्यता : संबंधित ट्रेड में बीई, बीटेक डिग्री अथवा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (पदानुसार) या अन्य निर्धारित योग्यताएं व अनुभव आयु सीमा : MAPIT के नियमानुसार आवेदन शुल्क : सभी वर्ग के लिए निःशुल्क ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार 13 दिसंबर, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। चयन प्रक्रिया : आवेदित उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। MAPIT ( www.mapit.gov.in ) keywords ; manager,jobs,govtjobs,mapit
Comments
Post a Comment