Skip to main content

यंग प्रोफेशनल और फील्ड/लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्तियाँ, चयन वॉक-इन-इंटरव्यू से

सेंट्रल हॉर्टिकल्चर एक्सपेरिमेंट स्टेशन (आईसीएआर-आईआईएचआर), भुवनेश्वर ने कई पदों पर कुल 10 रिक्तियां निकाली हैं। 

 इनमें यंग प्रोफेशनल और फील्ड/लैब अटेंडेंट के पद शामिल है। 

Top best companies who allow work from home in India

पदों को अनुबंध के अनुसार भरा जाएगा। इन पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी। 

इंटरव्यू का आयोजन 10 मई 2019 को किया जाएगा। 

यंग प्रोफेशनल-II, पद : 01
योग्यता : एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ बायोटेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंसेज में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।

यंग प्रोफेशनल-II, पद : 01
योग्यता : प्लांट पैथोलॉजी/ माइक्रोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ लाइफ साइंसेज में एमएससी (एग्रीकल्चर) डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 25,000 रुपये।

Top15 Ways to Make Money Online Without investment

यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता :  एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/ बायोटेक/ माइक्रो/ बॉटनी में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतनमान : 15,000 रुपये।

फील्ड असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से वोकेशनल विषय में बारहवीं पास हो। 
वेतनमान : 12,000 रुपये।

यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता : बीएससी/ बीकॉम डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01

योग्यता : विज्ञान विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। 
यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01

योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो।
वेतनमान : 15,000 रुपये।

Top ways to earn money online with typing jobs without investment ?

फील्ड/ लैब असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : हॉर्टिकल्चर विषय के साथ बारहवीं पास हो। 
वेतनमान : 12,000 रुपये।

यंग प्रोफेशनल-I, पद : 01
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 15,000 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद)
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।

- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

Top 11 ways to Earn Money Online

नोटिफिकेशन यहां 
- वेबसाइट (www.iihr.res.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।

- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Opportunities at IIHR Temporary Posts - Temporary Posts लिंक पर क्लिक करें।

- अब खुलने वाले नए वेबपेज पर विज्ञापन Walk-In-Interview At Central Horticultural Experiment Station (ICAR-IIHR), Aiginia, Bhubaneswar-751019.... लिंक पर क्लिक करें।

- ऐसा करते ही पदों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।

- विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र खुद से तैयार करें। 

- तैयार आवेदन पत्र के साथ मांगें गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और मूल प्रतियां लेकर इंटरव्यू में शामिल हों।

How to Make your own Website in a few Minutes Easily?

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन यहां देखें-
सेंट्रल हॉर्टिकल्चर एक्सपेरिमेंट स्टेशन (आईसीएआर-आईआईएचआर), एगिनिया, भुवनेश्वर-751019, ओडिशा।
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 10 मई 2019 (सुबह 9.30 बजे)

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

jobs in Steel Authority of India Limited

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

DSSSB में जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, श्रम कल्याण निरीक्षक, लेखाकार और प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) सहित 536 पदों पर भर्तियाँ, 06 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

बीई, बीटेक डिग्री धारक युवाओं के लिए सरकारी भर्ती