भारतीय थल सेना में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स-2020 के लिए आवेदन आमंत्रित, 02 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन
- Get link
- X
- Other Apps
भारतीय थल सेना ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स-2020 के लिए आमंत्रित किए हैं।
इसके जरिए आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलजों में 220 सीटों पर एडमिशन होंगे।
कोर्स चार वर्ष का होगा। इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं।
कोर्स को पूरा करने के बाद सफल उम्मीदवारों को भारतीय सेना में परमानेंट/शॉर्ट सर्विस कमीशन के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।
Top 9 + Online part time jobs for college students
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख दो दिसंबर 2019 है।
खास तारीखें
- आवेदन करने की अंतिम तारीख : 02 दिसंबर 2019
- कॉल लेटर डाउनलोड कर पाएंगे : मार्च 2020 से
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : अप्रैल 2020
- इंटरव्यू की संभावित तिथि : मई 2020
- आवेदन करने की अंतिम तारीख : 02 दिसंबर 2019
- कॉल लेटर डाउनलोड कर पाएंगे : मार्च 2020 से
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : अप्रैल 2020
- इंटरव्यू की संभावित तिथि : मई 2020
Online Micro jobs ; Legit Sites, Earnings and all about
पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :
बीएससी नर्सिंग कोर्स-2018,
कुल सीटें : 220
संस्थान के आधार पर सीटों का विवरण
CON, AFMC Pune 40
CON,CH(EC) Kolkata 30
CON, INHS Asvini 40
CON, AH (R&R) New Delhi 30
CON,CH (CC), Lucknow 40
CON,CH (AF) Bangalore 40
संस्थान के आधार पर सीटों का विवरण
CON, AFMC Pune 40
CON,CH(EC) Kolkata 30
CON, INHS Asvini 40
CON, AH (R&R) New Delhi 30
CON,CH (CC), Lucknow 40
CON,CH (AF) Bangalore 40
How to earn money from prizeRebel.Com?
योग्यता : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषय के साथ बारहवीं पास हो। परीक्षा पहले प्रयास में पास होनी अनिवार्य है और न्यूनतम 50 फीसदी अंक हो।
आयुसीमा : अभ्यर्थी को जन्म 01 अक्टूबर 1995 से 30 सितंबर 2003 के बीच हुआ हो। आयु की गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।
आयुसीमा : अभ्यर्थी को जन्म 01 अक्टूबर 1995 से 30 सितंबर 2003 के बीच हुआ हो। आयु की गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।
चयन प्रक्रिया
- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।
- परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। इसमें जनरल इंग्लिश, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू क्लीयर करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।
- पूरी तरह से स्वस्थ होने वाली महिला अभ्यर्थियों को ही नियुक्त किया जाएगा।
- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।
- परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। इसमें जनरल इंग्लिश, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू क्लीयर करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।
- पूरी तरह से स्वस्थ होने वाली महिला अभ्यर्थियों को ही नियुक्त किया जाएगा।
Top 11 + Legitimate online jobs that pay you daily or weekly!
लिखित परीक्षा केन्द्र: आगरा, अंबाला, बेंगलुरु, भोपाल, चंडी मंदिर, चेन्नई, दानापुर, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, झांसी, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मेरठ, मुंबई, सिकंदराबाद, पुणे।
परीक्षा की संभावित तिथि : अप्रैल 2020
परीक्षा की संभावित तिथि : अप्रैल 2020
आवेदन शुल्क
- 750 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा।
- 750 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा।
Get paid to Play Games for Free
यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको बाईं ओर Officers Entry : Application(s) Open सेक्शन दिखाई देगा। इसमें बीएससी नर्सिंग कोर्स-2020 लिंक दिया गया है।
- इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- वेबसाइट पर ऊपर की ओर नारंगी पट्टी में दिए फ्लैश सेक्शन पर क्लिक करें। नए पेज पर ONLINE APPLICATION FOR BSc (NURSING)-2020 COURSE IS OPEN FROM 14 NOV 2019 TO 02 DEC 2019. लिंक पर क्लिक करें।
- वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको बाईं ओर Officers Entry : Application(s) Open सेक्शन दिखाई देगा। इसमें बीएससी नर्सिंग कोर्स-2020 लिंक दिया गया है।
- इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- वेबसाइट पर ऊपर की ओर नारंगी पट्टी में दिए फ्लैश सेक्शन पर क्लिक करें। नए पेज पर ONLINE APPLICATION FOR BSc (NURSING)-2020 COURSE IS OPEN FROM 14 NOV 2019 TO 02 DEC 2019. लिंक पर क्लिक करें।
Top 7 + PTR (Paid to Read Email) sites that pay India and worldwide
- फिर से नया पेज खुल जाएगा। यहां ऑनलाइन अप्लाई के लिए लिंक प्राप्त होगा। इस पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां ध्यान से दर्ज करें। फॉर्म में अपना फोन नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें।
5+ Top High-paying entry-level jobs for freshers
- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें। इन दोनों फाइल का साइज 5 से 20 केबी और जेपीईजी/ पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए। पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में सब्मिट कर दें। फॉर्म सब्मिट करने के बाद ऑटो जेनरेट फॉर्म प्राप्त होगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Comments
Post a Comment