केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर - 8, द्वारका, दिल्ली ने सत्र 2020-21 के लिए अनुबंध के आधार पर टीजीटी, पीआरटी, पीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर और नॉन-टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Top 10 Data Entry Online/Offline jobs from Home without Investment योग्य उम्मीदवार 24 और 25 फरवरी 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालय दिल्ली वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि और समय: • वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (म्यूजिक और डांस) और (कला और क्राफ्ट), स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स कोच (कबड्डी / खो-खो / एथलेटिक्स), योग टीचर, डॉक्टर और नर्स - 24 फरवरी 2020 • PRT, TGT, PGT काउंसलर और स्पोकन इंग्लिश - 25 फरवरी 2020 Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs केन्द्रीय विद्यालय दिल्ली रिक्ति विवरण: • PRTs • टीजीटी - (गणित, साइंस, सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत), पीजीटी (पॉलिटिकल साइंस) • पीजीटी पॉलिटिकल साइंस • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर • काउंसेलर • आर्ट और क्राफ्ट टीचर • म्यूजिक और डांस टीचर • स...
Comments
Post a Comment