देखें प्रारंभिक शिक्षकों के 94000 पदों पर भर्तियाँ : बिना परीक्षा भर्ती का सुनहरा मौका , ऐसे करें अप्लाई

अगर आप सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सुनहरा मौका है।
 दरअसल बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षक पद के लिए 94,000 वैकेंसी निकाली है।
बिहार शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षको के नियोजन का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।
Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

 नए शेड्यूल में उन उम्मीदवारों को भी शामिल किया गया है जो 18 महीने का D.El.Ed प्रोग्राम, टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं।
इसके लिए आवेदन की तारीख 15 जून से 14 जुलाई तक रखी गई है। वहीं  पहली मेरिट लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी और 31 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ पूरी कर ली जाएगी।
 गौरतल है कि संशोधित शेड्यूल पटना हाईकोर्ट के 21 जनवरी 2020 के आदेश के मुताबिक किया गया है।

आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी…

संस्था का नाम- बिहार शिक्षा विभाग

पद का नाम- शिक्षक

पदों की संख्या- 94,000

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

योग्यता- D.El.Ed प्रोग्राम, टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा पास

महत्वपूर्ण तारीख…

आवदेन की शुरुआत- 15 जून

आवेदन की अंतिम तारीख- 14 जुलाई

मेरिट लिस्ट- 18 जुलाई

नियोजन समिति द्वारा मेरिट लिस्ट का अनुमोदन- 21 जुलाई तक

मेरिट लिस्ट का प्रकाशन- 23 जुलाई

मेरिट लिस्ट पर आपत्ति- 24 जुलाई से 7 अगस्त तक

मेरिट लिस्ट का अंतिम प्रकाशन- 12 अगस्त तक

 Career in Geography: Courses, Skills, Certainties of jobs and all about

जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड की मेरिट लिस्ट का अनुमोदन- 13 से 22 अगस्त के बीच

नियोजन इकाइयों द्वारा मेरिट लिस्ट सार्वजनिकिकरण- 25 अगस्त तक

आवेदन के साथ संलग्न सेल्फ अटेस्टेड प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान- 28 अगस्त तक

चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कर नियोजन पत्र भेजने की प्रक्रिया- 31 अगस्त

Career in Food Science: Learn about food science courses, syllabus and jobs

आपको बता दें कि इसके लिए D.El.Ed और टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं।
 दरअसल पटना हाईकोर्ट इन पदों के लिए D.El.Ed और टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास आवेदको को योग्य करार दिया था।
 पिछले साल अगस्त में बिहार सरकार ने 94000 प्रारंभिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफेशन जारी किया था।

जिसके बाद प्रक्रिया शुरू होते ही 18 महीने की डीएलएड प्रोग्राम करने वाले उम्मीदवारों की पात्रता को हाई कोर्ट में इसे चुनौती दी थी।

Top High-paying jobs that pay $ 100 per day

पूरा मामला तब उठा था जब इन पदों के लिए एनआइओएस से इस कोर्स को करने वाले प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों ने भी आवेदन किया। इसके बाद राज्य सरकार ने एनसीटीई से पूछा कि क्या एनआइओएस से 18 महीने का डीएलएड करने वाले भी शिक्षक भर्ती के लिए योग्य है? जिसके जबाव में केंद्र सरकार से जुड़ी इस संस्था ने 18 महीने के इस डीएलएड कोर्स को इसके लिए अमान्य करार दे दिया था।

अमान्य करार देने को लेकर निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले यह सभी शिक्षक पटना हाईकोर्ट पहुंचे।
 सुनवाई में कोर्ट ने एनसीटीई के पात्रता नियमों को गलत बताते हुए इन सभी को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के योग्य करार दिया था।
अतः इस भर्ती प्रक्रिया में सभी लोग आवेदन कर सकते हैं। D.El.Ed और टीईटी परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा 18 महीने के  डीएलएड कोर्स वाले भी।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण मामला : अब आईआईएम ने शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की छूट मांगी

jobs in Steel Authority of India Limited

29336 गणित-विज्ञान अध्यापक भर्ती ; 14 बीएसए हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना में फंसे, मूल नियुक्ति और उसके 15 दिन के भीतर तैनाती देने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन अब तक नहीं

SPMCIL में ऑफिसर के पदों पर भर्ती ; ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 201 9

विशिष्ट बी०टी०सी० २००४ पेंशन मामला : सुप्रीमकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला,उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी हार

पांचवीं कक्षा तक फेल नहीं करने और कक्षा छह से परीक्षा लेने की सिफारिश ; एक बार में पास न होने वालों को दो मौके देने की सिफारिश

69 हजार शिक्षक भर्ती में STF के साथ अभ्यर्थी खुद बन गए 'पुलिस',

Many opportunities to make career

12 फरवरी को सैनिकों की भर्ती रैली यूपी में ; 24 अप्रैल को संयुक्त प्रवेश परीक्षा