ग्रुप-D के विभिन्न पदों पर भर्ती : अंतिम तिथि 22 नवंबर 2018

               
 बिहार विधान सभा सचिवालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। चालक, क्रम पत्र वितरक, पुस्तकालय परिचारी के साथ ग्रुप-D के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

                 आवेदन के लिए  न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।

                  अंतिम तिथि 22 नवंबर 2018 तय की गई है।

                    इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 

                     पदों के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित हैं। 

अंतिम तिथि 22 नवंबर 2018 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पदों के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग निर्धारित हैं। 

कुल पद - 166

पदों का विवरण - चालक, क्रम पत्र वितरक, पुस्तकालय परिचारी इत्यादि।

विवरण-

ऑफिस अटेंडेंट - 90 पद

चालक - 14 पद

वॉचमैन - 09 पोस्ट

ऑफिस अटेंडेंट (स्वीपर) - 10 पद

माली - 20 पद

ऑफिस अटेंडेंट (फर्राश) - 06 पद

लाइब्रेरी अटैन्डेंट - 7 पद

शैक्षणिक योग्यता - पदानुसार अलग- अलग निर्धारित।

आयु सीमा - 18-37 वर्ष
 


आवेदन प्रक्रिया - इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

आवेदन शुल्क - GEN / OBC वर्ग के लिए 100 रुपये, बिहार राज्य के SC/ ST वर्ग के लिए 25 रुपये व महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 22 नवंबर, 2018



 














                     Sabhar amarujala.com

Comments

Popular posts from this blog

असिस्टेंट प्रोफेसर समेत विभिन्न पदों को भरने के लिए रिक्तियां : अंतिम तिथि 18 अक्टूबर

DRDO में अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए भर्तियाँ, अब 17 अप्रैल 2020 तक करें ऑनलाइन आवेदन

UPTET 2018 ;आज 7 साल बाद प्राथमिक स्तर का टीईटी देंगे B.Ed वाले

मृतक आश्रित को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति देने का निकाला गया रास्ता ; डायट से सेवा पूर्व दो वर्षीय बीटीसी करा कर टीईटी पास करते ही सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति

बेसिक शिक्षा शिक्षक भर्ती : विभाग के एडेड स्कूलों में हुई नई नियुक्तियों की निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

भारतीय आयुध निर्माणी बोर्ड में 6060 पदों पर भर्तियां, 9 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ; असिस्टेंट प्रोफसर के 1,150 पदों पर विज्ञप्ति जारी

CSPTCL में 111 तकनीशियन असिस्टेंट और ग्रेजुएट असिस्टेंट के पदों पर भर्तियाँ, 8 नवंबर, 2019 तक करें आवेदन

9299 ट्यूटर / शिक्षक और स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्तियाँ, करें आवेदन 26 अगस्त 2019 तक