राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के 189 पदों पर भर्तियाँ, 16 जनवरी 2020 से आवेदन शुरू

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विजाग स्टील प्लांट ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर दें।
 यह वैकेंसी मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) और रेडियोलाजिस्ट पदों के लिये हैं।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मैनेजमेंट ट्रेनी का चयन रेगुलर बेसिस पर होगा, जबकि रेडियोलाजिस्ट का चयन कांट्रैचुअल आधार पर किया जाएगा।

How to make Career in Finance? Know Course, Job, Salary and all about

इन पदों के लिये आवेदन 16 जनवरी 2020 से किये जा सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।शीघ्र ही इस बारे में नोटिस ज़ारी होगा।
वैकेंसी का विवरण –
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का अलग-अलग विवरण इस प्रकार है।
मैनेजमेंट ट्रेनी पद का विवरण –
सिरेमिक्स – 4 पद
केमिकल – 26 पद
सिविल – 5 पद
इलेक्ट्रिकल – 45 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रानिक्स – 10 पद
मैकेनिकल -  77 पद
मेटलर्जी – 19 पद
माइनिंग - 2 पद
रेडियोलाजिस्ट - 1 पद

6+ Amazon Work from Home Jobs, That Pay Real Money

इन पदों पर सरकारी नियमों के अनुसार कुछ सीटें आरक्षित रखी गयी हैं।
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने संबंधित विषय में फुल टाइम बैचलर डिग्री ली हो।
जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल अथवा मेटलर्जी डिस्प्लीन में इंजीनियरिंग या टेक्नोलाजी की फुल टाइम बैचलर डिग्री। यानी बीई या बीटेक।
 साथ ही यह भी आवश्यक है कि जिस इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से यह डिग्री ली गयी है, वह एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हो और तीनों साल या सभी सेमेस्टर में मिलाकर उम्मीदवार के कुल 60 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए।
आयु सीमा:
अगर बात आयु सीमा की हो तो इन पदों के लिये आवेदन के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार की उम्र 01.01.2020 को 27 वर्ष से ज्यादा न हो।

Top career Making Options for women in India and Abroad

आवेदन शुल्क –
सामान्य और ओबीसी वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने हैं। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क के नाम पर कुछ नहीं देना है।
अधिक जानकारी के लिए देखें-
ज्यादा जानकारी के लिये वेबसाइट देख  www.vizagsteel.com

Comments

Popular posts from this blog

ESIC Recruitment 2018 ; सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2018 : 3495 आशुलिपिक, जेए, प्रक्रिया सर्वर और अन्य पदों के लिए भर्तियां

DSSSB में जूनियर टेलीफोन ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, श्रम कल्याण निरीक्षक, लेखाकार और प्रयोगशाला सहायक (जीव विज्ञान) सहित 536 पदों पर भर्तियाँ, 06 फरवरी 2020 तक करें आवेदन

Recruitment in army from July 21 to 30 in Ambala city